BCCI ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर चर्चा के लिए 15 अक्‍टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई

BCCI ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर चर्चा के लिए 15 अक्‍टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई

फाइल फोटो

खास बातें

  • लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव
  • दो सप्‍ताह में दूसरी बार बीसीसीआई की विशेष आम बैठक
  • न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश 17 अक्‍टूबर को पारित किये जाने की उम्मीद
नई दिल्‍ली:

बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर उच्चतम न्यायालय की ओर से पारित अंतरिम आदेश पर चर्चा करने के लिए 15 अक्‍टूबर को एक विशेष आम बैठक बुलाई है. न्यायालय में अगली सुनवाई 17 अक्‍टूबर को है.

यह पिछले दो सप्ताह में बीसीसीआई की ओर से बुलाई गई दूसरी विशेष आम बैठक होगी. बोर्ड ने पिछले बैठक में लोढ़ा समिति के विवादास्पद सिफारिशों को छोड़कर अन्य सिफारिशों को हिस्से में लागू करने का निर्णय किया था.

उच्चतम न्यायालय ने गत शुक्रवार को दिये एक अंतरिम आदेश में कहा था कि बीसीसीआई लोढ़ा समिति को अपना पूरा सहयोग नहीं दे रहा है जिसमें क्रिकेट बोर्ड में व्यापक सुधारों का सुझाव दिया है.

न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश 17 अक्‍टूबर को पारित किये जाने की उम्मीद है.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com