विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

आजम खान ने विवादित बयान के बाद खुद को बताया बीजेपी की 'आइटम गर्ल'

आज़म खान अपने बयानों को लेकर अक्सर विवाद में रहते हैं. बुलंदशहर रेप केस पर अपने बयान के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी पड़ी.

आजम खान ने विवादित बयान के बाद खुद को बताया बीजेपी की 'आइटम गर्ल'
आजम खान ने फिर दिया विवादित बयान
लखनऊ: फ़ौजियों को लेकर अपने विवादित बयान पर घिरने के बाद आज़म ख़ान ने ख़ुद को बीजेपी की आइटम गर्ल बताया है. दरअसल, आजम खान ने कहा था कि 'महिला दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स को काटकर साथ ले गए. उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी…सिर से नहीं थी…पैर से नहीं थी….जिस्म के जिस हिस्से से उनको शिकायत थी, उसे काट के ले गए…यह इतना संदेश है जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए.' आजम खान के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है, खासकर बीजेपी में. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह दिखाता है कि आज़म ख़ान जैसे लोगों की मानसिकता कितनी छोटी और विकृत है, और किस तरह का एक नरेटिव, एक कहानी पूरे देश में…भारत की आर्मी, संप्रभुता और भारत के इनडिपेंडेंस के खिलाफ प्रॉपगेट करना चाहते हैं. यह बहुत दुखद है. बीजेपी इसकी निंदा करती है.'

आज़म खान अपने बयानों को लेकर अक्सर विवाद में रहते हैं. बुलंदशहर रेप केस पर अपने बयान के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी पड़ी. तब आज़म ख़ान ने कहा था,   “देखिए इस पर सरकार को भी…क्योंकि हम ही सरकार हैं…इस तरह से भी संज्ञान लेना चाहिए कि कहीं कोई विपक्षी विचारधारा और सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसे लोग जो सत्ता में आना चाहते हैं वे तो यह कुकर्म नहीं कर रहे हैं.”

मायावती से उनकी पुरानी सियासी अदावत है. देखिए उनके लिए खान ने क्या फरमाया था - “दिमागी मरीज़ अपने आपको मरीज़ नहीं समझता.फिर घर वालों की ज़िम्मेदारी है कि उसे रस्सी से बांधकर ले जाएं…और उसको जबरदस्ती दवा खिलाएं. उसका इलाज करें..यह बड़ा एहसान होगा मुख्यमंत्री के साथ कि उनका इलाज कराया जाए. उनके इलाज का सारा खर्चा समाजवादी पार्टी वहन करेगी.” 

..और न्यूज़ चैनलों के बारे में खान अपनी सोच कुछ यूं बयां करते हैं -“मीडिया नरेंद्र मोदी की हिमायत कर रहा है. बिका हुआ है. ज़र खरीद गुलाम है. हमारा दुश्मन है मीडिया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जो है वो दुश्मन है, तुम्हारा कातिल है.”

खान साहब सिर्फ अपने दौर के लोगों से ही नाराज़ नहीं हैं, वे  शाहजहां से भी नाराज़ हैं कि उसने मुमताज महल के लिए ताजमहल क्यों बनाया? उन्होंने कहा था “मस्जिद के बजाय ताजमहल गिराने चलें तो मैं उसमें आगे चलूंगा. इसलिए कि किसी भी हुकमरान को आम अवाम के खजाने से अपनी महबूबा के लिए ताजमहल बनाने का हक नहीं दिया जा सकता.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: