विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2020

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में नया पेंच, कमेटी को नौ लोगों ने चिट्ठी लिखी; कहा- कब्रगाह पर...

अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई कमेटी को अयोध्या निवासी हाजी मोहम्मद सहित नौ लोगों ने पत्र लिखा

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में नया पेंच, कमेटी को नौ लोगों ने चिट्ठी लिखी; कहा- कब्रगाह पर...
अयोध्या (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई कमेटी को अयोध्या के निवासी हाज़ी मोहम्मद सहित 9 लोगों ने पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि 67 एकड़ जमीन जो केंद्र सरकार ने अयोध्या एक्ट के तहत ली थी और अब उसे ट्रस्ट को दे दिया गया है उसमें 4/5 एकड़ में कब्रगाह भी है. ट्रस्ट के सदस्यों से अनुरोध है कि इस बात पर विचार करें कि क्या मंदिर का निर्माण कब्रगाह पर हो सकता है?

पत्र में कहा गया है कि आज की तारीख में भले ही वहां कब्र न दिखाई दे, लेकिन वह कब्रगाह है. सन 1949 से 1992 तक उस जगह का दूसरे तरह से इस्तेमाल हो रहा था. आप "सनातम" धर्म के ज्ञाता हैं, आप इस पर विचार करें.

यूपी के इस गांव में मस्जिद के लिए जमीन दिए जाने से उम्मीद जगी, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

पत्र में कमेटी से कहा गया है कि केंद्र सरकार ने इस पर विचार नहीं किया लेकिन आपसे अनुरोध है कि आप इस पर विचार करें. क्या भगवान राम के मंदिर की नींव कब्रगाह पर रखी जा सकती है?

2 अप्रैल या 26 अप्रैल से शुरू हो सकता है अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

VIDEO : बाबरी मस्जिद के मलबे पर लड़ाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com