आशा भोंसले अरुणाचल प्रदेश में सरहद पर तैनात जवानों के लिए गाएंगी गीत

आशा भोंसले अरुणाचल प्रदेश में सरहद पर तैनात जवानों के लिए गाएंगी गीत

आशा भोंसले (फाइल फोटो)

खास बातें

  • गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू के साथ करेंगी दौरा
  • तवांग के लुमला की बॉर्डर आउटपोस्ट में मनेगा रक्षा बंधन
  • पासीघाट के एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड का होगा उद्घाटन
नई दिल्ली:

गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू बुधवार से अरुणाचल प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर जाएंगे. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के साथ मशहूर गायिका आशा भोंसले के भी जाने की खबर है. वे वहां पर अर्धसैनिक बलों और जवानों  के लिए सरहद पर गीत भी गाएंगी.

रिजीजू 18 अगस्त को तवांग के लुमला की बॉर्डर आउटपोस्ट में रक्षा बंधन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे वहीं अगले दिन शुक्रवार को पासीघाट के एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड का उद्घाटन करेंगे. पासीघाट एयरफील्ड भारत के लिए रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है. वायुसेना की पूर्वी कमान के अंतर्गत इस एयरफील्ड के कारण चीन से सटी सीमा पर भारत की ऑपरेशनल क्षमताएं काफी हद तक बढ़ जाएंगी. पासीघाट में एयरफील्ड पहले काफी छोटा था लेकिन साल 2010 में एयरफोर्स ने यहां उड्डयन ढांचे के विस्तार का बीड़ा उठाया था. अब यह बनकर तैयार हो गया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com