विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान, सारी समस्या का हल नहीं है नोटबंदी

जेटली ने कहा कि पूरे जीडीपी का पूरा 12 प्रतिशत का हिस्सा कैश हो और इसका भी 86 फीसदी बड़ी करेंसी थी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान, सारी समस्या का हल नहीं है नोटबंदी
वित्त मंत्री अरुण जेटली ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली  ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और देश के व्यापक हित के लिए देश में स्टेटस को बदलना था. जेटली ने कहा कि पूरे जीडीपी का पूरा 12 प्रतिशत का हिस्सा कैश हो और इसका भी 86 फीसदी बड़ी करेंसी थी.  उन्होंने कहा कि जो टैक्स देता है उस पर बोझ ज्यादा रहता है. जो नहीं दे रहा उसका भी खर्चा उसे उठाना पड़ता है क्योंकि देश के चलाने के लिए पैसा तो चाहिए. ऐसे में यह एक प्रकार का अन्याय है.  जो साधन गरीब के कल्याण के लिए खर्च होना है वह साधन संपन्न व्यक्ति अपनी जेब में रख लेता है. कैश पर आधारित अर्थव्यवस्था में यह भ्रष्टाचार का एक केंद्र और कारण भी होता है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी; जेटली और स्मृति पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के लिए चुनौती है गुजरात चुनाव

इस लिए जब से एनडीए की सरकार बनी इस पर रोक के लिए कदम उठाए. एसआईटी का गठन, विदेशों से बदले नियम आदि चीजों पर काम किया गया. खर्चों पर नजर रखना, बेनामी कानून लाना, अप्रत्यक्ष कर के सिस्टम को बदलना आदि काम कर सरकार ने कदम उठाए. इसका परिणाम पिछले सालों में देखा गया.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को लेकर राहुल गांधी और अरुण जेटली में ट्विटर पर नोकझोंक  

जेटली ने कहा कि पिछले एक वर्ष में रिसोर्स अवेलिबिलिटी बढ़ी है. बैंकों में, बाजारों में पैसा बढ़ा है. यह अर्थव्यवस्था के लिए ठीक है. नोटबंदी से लैशकैश इकॉनमी की ओर बढ़ने का प्रयास है. टैक्स देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी. डिजिटल ट्रांसजेक्सन बढ़ा है. आतंकियों की फंडिंग पर अंकुश लगा है.  

वीडियो :  8 नवंबर को बीजेपी मनाएगी कालाधन विरोधी दिवस

वित्त मंत्री ने कहा कि किसी  भी लोकतंत्र में इसकी आलोचना करने वाले भी होंगे. एक तर्क ये कि लोगों ने बैंकों में सारा पैसा डिपोजिट कर दिया. यह अच्छा है. बैंक में आने से यह पता चलता है कि इसकी मलकियत किसकी है पता चलता है. 1.8 मिलियन लोगों ने पैसा ऐसा दिया है जो उनकी आय से ज्यादा है. इन्हें आईटी में जवाब देना पड़ रहा है. शेल कंपनियों का पता चला.  जेटली ने कहा कि जिस गति के साथ रीमोनेटाइजेशन किया गया वह अपने आप में एक उदाहरण था. पूरे विश्व में इतनी सरलता से इतनी बड़ी रकम को बदला गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान, सारी समस्या का हल नहीं है नोटबंदी
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com