केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के परिणाम सबसे चौंकाने वाले होंगे.उनका कहना है कि सात में से पहले दो चरणों में जनता स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जाती दिख रही है.इस बीच, गुरुवार को 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल 95 सीटों पर हुए मतदान में मतप्रतिशत बहुत अच्छा रहा है. वहीं पहले चरण में 11 अप्रैल को 11 सीटों पर भी अच्छा मतदान हुआ. जेटली ने ट्वीट किया है, ‘‘पहले दो चरण के मतदान के बाद लहर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राजग के पक्ष में है."
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत राजनीतिक अस्थिरता के दौर को पीछे छोड़ते हुए अब पूर्ण बहुतम के साथ भाजपा नीत राजग को चुनने की राह पर आगे बढ़ रही है.भाजपा की प्रचार समिति के प्रभारी ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर, बंगाल और ओडिशा के चुनाव इसबार सबसे चौंकाने वाले होंगे.
वीडियो- राष्ट्रवादी दृष्टिकोण से तैयार किया गया संकल्प पत्र- जेटली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं