विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2013

आनंद महिंद्रा के भतीजे की गोवा में सड़क दुर्घटना में मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा के 32 वर्षीय भतीजे की गोवा के अंजुना में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। दुर्घटना सोमवार को उस समय हुई जब उसके स्कूटर को एक तेज गति कार ने टक्कर मार दी।
पणजी: महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा के 32 वर्षीय भतीजे की गोवा के अंजुना में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। दुर्घटना सोमवार को उस समय हुई जब उसके स्कूटर को एक तेज गति कार ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के हुई दुर्घटना में कवीश नाथ की मौत हो गई। वह महिंद्रा समूह में शामिल होने से पहले गोवा में छुट्टियां बिताने के साथ ही वहां स्कूबा डाइविंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार अंजुना पुलिस आरोपी कार चालक राहुल कौशिक का समय पर एल्कोहॉल परीक्षण कराने में असफल रही जिसे दुर्घटना के कुछ समय बाद ही उसे जमानत मिल गई।

महिंद्रा को कल दुर्घटना के बारे में सूचना दी गई। इससे पहले उन्होंने राजधानी दिल्ली में एक इलेक्ट्रिक कार पेश की थी। सूचना मिलते ही वह अपने भतीजे का शव लेने के लिए एक विशेष जेट विमान से गोवा रवाना हुए। उनके साथ मृतक के पिता भी थे।

महिंद्रा ने पणजी के पास स्थित गोवा मेडिकल कालेज के बाहर कहा, ‘‘यह हमारे परिवार के लिए दिल दहला देने वाली खबर है। कवीश एक बहुत ही प्रतिभाशाली लड़का था।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भतीजे की मौत, आनंद महिंद्रा, गोवा में आनंद महिंद्रा के भतीजे की मौत, Nephew Death, Anand Mahindra, Anand Mahindra Nephew Died In Goa