विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

सपा से निष्‍कासित नेता अमर सिंह ने कृष्‍ण से की पीएम मोदी की तुलना...

अमर सिंह (फाइल फोटो)

वाराणसी: समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान कृष्‍ण से की है. उन्‍होंने कहा, कृष्ण यूपी में पैदा हुए, गुजरात बसे और द्वारका में उन्‍हें राज मिला, लेकिन गुजारातियों ने तो उन्‍हें बा‍हरी नहीं कहा. उसी तरह पीएम मोदी बड़ौदा से जीतकर यूपी आए और उन्‍होंने वाराणसी का गौरव बढ़ाया, तो उनकी आलोचना क्‍यों. पीएम मोदी ने तो उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है कि प्रधानमंत्री हमेशा उत्तर प्रदेश से ही होता रहा है. लेकिन बाहरी नहीं कहलाए. इसे कई लोग अमर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की कवायद के रूप में ले रहे हैं. हालांकि उन्‍होंने साफ कहा है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे.

अमर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए अच्छा अवसर देख रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘मैं तैयार हूं, अच्छे अवसर का इंतजार कर रहा हूं. अगर ऐसा होता है तो उस पर विचार करने में खुशी होगी.’ वह अपने भविष्य की योजना पर बात कर रहे थे. राज्यसभा सचिवालय ने अमर सिंह को सपा से निष्कासित होने के बाद असंबद्ध सदस्य घोषित कर रखा है.

जब उनसे पूछा गया कि अच्छे अवसर से उनका क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी वाला फैसला नहीं होगा और वह अपने पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें दो बार समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया है अब वह भविष्य में इस पार्टी में नहीं लौटेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राज्यसभा से इस्तीफा देंगे तो उनका कहना था, ‘मैं क्यों इस्तीफा दूं. मुझे मुलायम सिंह यादव ने टिकट दिया था. अगर वह पार्टी अध्यक्ष रहते हुए मुझे ऐसा करने को कहते तो मैं खुशी-खुशी ऐसा कर देता.’ उन्होंने साफ किया है कि वह राज्यसभा के सदस्य बने रहेंगे.

सिंह ने बताया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए किसी नेता से बात नहीं की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस की ओर जाएंगे. दरअसल सिंह को कैश फॉर वोट घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में समय गुजारना पड़ा था. इस मामले को लेकर अमर सिंह कांग्रेस के आलोचक रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में गांधी परिवार के लिए कोई कड़वाहट नहीं है लेकिन मैं जेल में जिस अत्याचार से गुजरा, वह नहीं भूल सकता हूं. मुझे वहां प्लास्टिक की बाल्टी और मग में पानी पीना पड़ा. कभी मुलायम सिंह के विश्वासनीय रहे अमर सिंह ने यादव परिवार के विवाद में सपा के संरक्षण की आलोचना की है.

उन्होंने कहा, ‘यह एक तय किया हुआ नाटक था जिसमें हम सभी को एक किरदार दिया गया था. बाद में मुझे यह एहसास हुआ कि हमारा उपयोग हो रहा है. मैंने महसूस किया कि राज्य में विरोधी लहर और कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए यह चाल चली गई. उन्होंने कहा कि मुलायम को अपने बेटे के हाथों से हारना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि मतदान के दिन पूरा परिवार साथ में मतदान करने गया तो यह नाटक क्यों किया गया. अमर सिंह पर पार्टी नेतृत्व के एक गुट के आरोप लगाया था कि वह मुलायम और अखिलेश के बीच दरार पैदा कर रहे हैं.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमर सिंह, Amar Singh, राज्‍यसभा सांसद, Rajya Sabha MP, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Prime Minister Narendra Modi, भगवान कृष्‍ण, Lord Krishna, समाजवादी पार्टी, Samajwadi Party