विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2017

उत्तर भारत में तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना, हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी

उत्तर भारत में तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना, हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी
हिमाचल में सप्ताहांत में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
नई दिल्ली: उत्तर भारत के लोगों को एक बार फिर कंपकंपाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. जारी सप्ताह बीतते-बीतते एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है. इससे तापमान में होने वाली गिरावट करीब समूचे उत्तर भारत को प्रभावित कर सकती है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र कल्पा में गुरुवार को तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.   

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में कई दिनों के शुष्क मौसम के बाद सप्ताहांत में बड़े पैमाने पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मौसम के करवट बदलने से ठंड लौट सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, "चार से पांच फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है."

बताया गया है कि शिमला में गुरुवार को तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ. राजधानी शिमला से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर कल्पा में अधिक बर्फ पड़ने की संभावना जताई गई है. कल्पा में रात का तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार शिमला के समीप स्थित पर्यटन स्थल कुफरी, फागू और नरकंडा आदि में भी बर्फबारी हो सकती है. लाहौल और स्पीति के केलांग में तापमान शून्य से 10.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इस इलाके में अधिक बर्फबारी होने की संभावना है. मनाली में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस जबकि धर्मशाला में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पहाड़ों पर जहां बर्फ पड़ने की संभावना है वहीं निचले हिस्सों धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी आदि कस्बों में बारिश हो सकती है.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
उत्तर भारत में तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना, हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com