राजस्थान में कोरोना के 6 नए मामले, एक तबलीगी जमात से जुड़ा, Covid-19 संक्रमितों की संख्या पहुंची 210 

Coronavirus Cases in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा, "राज्य सरकार प्रदेश के सभी लोगों की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

राजस्थान में कोरोना के 6 नए मामले, एक तबलीगी जमात से जुड़ा, Covid-19 संक्रमितों की संख्या पहुंची 210 

Rajasthan में Coronavirus के अब तक 210 मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी क्रम, राजस्थान में कोरोनावायरस  से संक्रमण के मामले बढ़कर 210 पर पहुंच गए हैं. राज्य में छह नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें एक व्यक्ति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से लौटा था. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस के अब तक 3,374 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में वायरस के कारण 9 मरीजों की मौत हुई है. 

इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा, "राज्य सरकार प्रदेश के सभी लोगों की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं और उसी के अनरूप कदम उठा रहे हैं. इलाज, चिकित्सा सुविधा से लेकर हम हर वो संभव चीज कर रहे हैं जो सुरक्षा के लिए जरूरी है." उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान में ही रहे. उन्होंने कहा कि आपका घर सबसे सुरक्षित स्थान, जहां आप कोरोनावायरस से बचे रहे सकते हैं. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "COVID19 का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. प्रदेश में अभी तक 11 हजार 136 टेस्ट किये गये हैं, जो केरल के बाद किसी दूसरे राज्य द्वारा किये गये सर्वाधिक टेस्ट हैं."

उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन में रखे गये लोगों से अपील है कि वे क्वारंटाइन के दौरान गाइडलाइन का पालन करें और घर से बाहर नहीं जाएं ताकि दूसरे लोगों में इस वायरस के फैलने का खतरा नहीं हो. जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,374 हो गए हैं जबकि इस वायरस से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है, वहीं 472 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इसके संक्रमण से कुल 267 लोग ठीक हो चुके हैं. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com