देश के विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी क्रम, राजस्थान में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 210 पर पहुंच गए हैं. राज्य में छह नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें एक व्यक्ति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से लौटा था. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस के अब तक 3,374 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में वायरस के कारण 9 मरीजों की मौत हुई है.
इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा, "राज्य सरकार प्रदेश के सभी लोगों की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं और उसी के अनरूप कदम उठा रहे हैं. इलाज, चिकित्सा सुविधा से लेकर हम हर वो संभव चीज कर रहे हैं जो सुरक्षा के लिए जरूरी है." उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान में ही रहे. उन्होंने कहा कि आपका घर सबसे सुरक्षित स्थान, जहां आप कोरोनावायरस से बचे रहे सकते हैं. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "COVID19 का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. प्रदेश में अभी तक 11 हजार 136 टेस्ट किये गये हैं, जो केरल के बाद किसी दूसरे राज्य द्वारा किये गये सर्वाधिक टेस्ट हैं."
6 new positive cases (including 1 Tablighi Jamaat returnee) of Coronavirus reported in the state; the total number of positive cases in the state now stands at 210: Rajasthan Health Department
— ANI (@ANI) April 5, 2020
उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन में रखे गये लोगों से अपील है कि वे क्वारंटाइन के दौरान गाइडलाइन का पालन करें और घर से बाहर नहीं जाएं ताकि दूसरे लोगों में इस वायरस के फैलने का खतरा नहीं हो. जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
State govt is committed to save lives of all in #Rajasthan. We are continuously monitoring situation & taking measures accordingly.From providing treatment,medical facilities to taking care of needs of vulnerable,we are doing everything possible for your safety#राजस्थान_सतर्क_है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,374 हो गए हैं जबकि इस वायरस से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है, वहीं 472 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इसके संक्रमण से कुल 267 लोग ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं