नई दिल्ली:
पंजाब से 22 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्रा आरती कालरा को जब यह पता चला कि उनका चयन फ्रांस के प्रतिष्ठित एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी के लिये हुआ है, तब उन्हें ऐसा लगा मानो वह सारे बंधन तोड़ हवा में उड़ रही हों. आरती उन पांच मेधावी इंजीनियरिंग छात्रों में शामिल हैं जिनका चयन आईएसएई-एमबीडीए प्रोग्राम ऑफ एक्सीलेंस के तहत फ्रांस के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष संस्थान इंस्तीत्युत सुपेरियर दे लाएयरोनॉतिक एत दे लाएस्पेस (आईएसएई) में दो वर्ष के मास्टर्स के पाठ्यक्रम के लिये हुआ है. आईएसएई, अंगूर के बागानों के लिये विख्यात दक्षिण फ्रांस के तुलूज में स्थित है. चंडीगढ़
के पीईसी यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने वाली आरती ने बताया, 'जब अंतिम नतीजा आया तब मैं अपने छात्रावास के कमरे में थी. मुझे ऐसा लगा मानो मेरे कंधों में पंख लग गये हों. यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं था और मेरे अंदर आसमान में उड़ान भरने की इच्छा दृढ़ हो रही थी.'
आरती उनके ही कॉलेज की साथी राशिका जैन और दक्षिण भारत से तीन अन्य छात्र - चेन्नई के एसआरएम यूनीवसर्टिी के ईशान प्रकाश (22), बेंगलुरु के एमएस रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कातर्कि वेंकटरमन और सागर शेनॉय मणिकर का इस पूर्ण छात्रवृत्ति के लिये चयन हुआ है. ये सभी अगस्त में तुलूज के लिये उड़ान भरेंगे. तुलूज विशालकाय एयरबस एवं कई अन्य एयरोस्पेस कंपनियों तथा अनुसंधान केंद्रों का स्थान है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
के पीईसी यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने वाली आरती ने बताया, 'जब अंतिम नतीजा आया तब मैं अपने छात्रावास के कमरे में थी. मुझे ऐसा लगा मानो मेरे कंधों में पंख लग गये हों. यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं था और मेरे अंदर आसमान में उड़ान भरने की इच्छा दृढ़ हो रही थी.'
आरती उनके ही कॉलेज की साथी राशिका जैन और दक्षिण भारत से तीन अन्य छात्र - चेन्नई के एसआरएम यूनीवसर्टिी के ईशान प्रकाश (22), बेंगलुरु के एमएस रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कातर्कि वेंकटरमन और सागर शेनॉय मणिकर का इस पूर्ण छात्रवृत्ति के लिये चयन हुआ है. ये सभी अगस्त में तुलूज के लिये उड़ान भरेंगे. तुलूज विशालकाय एयरबस एवं कई अन्य एयरोस्पेस कंपनियों तथा अनुसंधान केंद्रों का स्थान है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं