आंध्र प्रदेश के महबूब नगर में तड़के एक टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई। यह बस बेंगलुरु से हैदराबाद आ रही थी। महबूबनगर में जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वह हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब पांच बजकर 10 मिनट पर हुई। बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही निजी यात्री बस एक पुलिया से जा टकराई, जिससे उसकी ईंधन की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। अचानक आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
49 यात्रियों को लेकर यह बस बीती रात 11 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई थी। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि बस का चालक, खलासी तथा पांच अन्य यात्री किसी प्रकार बच निकलने में कामयाब रहे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ऐसा लगता है कि बस काफी तेज गति से जा रही थी और उसी दौरान उसके ईंधन की टंकी पुलिया से टकरा गई और उसमें आग लग गई। पूरी बस जलकर खाक हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं