विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

पठानकोट हमले के 3 संदिग्ध पाकिस्तान में अरेस्ट किए गए : स्थानीय मीडिया

पठानकोट हमले के 3 संदिग्ध पाकिस्तान में अरेस्ट किए गए : स्थानीय मीडिया
2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस अटैक के बाद भारत पाक वार्ता टाल दी गई थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत में पिछले महीने हुए पठानकोट एयरबेस हमले के तीन संदिग्धों को पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गुजरांवाला की मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई।

डॉन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी-टेरररिज्म कोर्ट नंबर 2 के जज बुशरा जमान ने शनिवार को 6 लोगों को काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट रिमांड (CTD) को रिमांड पर सौंपा। ये तीनों लोग पठानकोट एयरबेस अटैक के संदिग्ध बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, वे हैं- खालिद महमूद, इशरादुल हक और मोहम्मद शोएब। इन्हें लाहौर से 70 किमी दूर शहर से एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें अज्ञात जगह ले जाया गया है।  

इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान ने पांच सदस्यीय जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) बनाई थी। मामले पर इससे समिति के गठने से सप्ताह भर पहले केस औपचारिक तौर पर रजिस्टर किया गया था। केस भारत द्वारा पाकिस्तान को इस अटैक से जुड़ी जानकारियां साझा करने के बाद दर्ज किया गया था। JIT की टीम अगले महीने भारत में पठानकोट एयरबेस जांच के लिए आ सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट एयरबेस हमला, पाकिस्तान, टेररिज्म डिपार्टमेंट रिमांड (CTD), खालिद महमूद, इशरादुल हक, मोहम्मद शोएब, Pakistan, Pathankot Air Base Attack, Khalid Mahmood, Irshadul Haque, Muhammad Shoaib, Gujranwala Pakistan, गुजरांवाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com