विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

मदुरै में भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 27 जख्मी

मदुरै में भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 27 जख्मी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मदुरै: एक सरकारी बस और सीमेंट से लदे ट्रक के बीच टी. कल्लूपट्टी में हुई टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य जख्मी हो गए।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में चालक भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्‍योंकि कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रह जाने के कारण दुर्घटना हुई।

बस राजापलयम से केरल के कुमिली जा रही थी और ट्रक करूर से तिरूवनंतपुरम जा रहा था। सीटों के बीच फंसे जख्मी यात्रियों को पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मियों ने बाहर निकाला।

पुलिस ने कहा कि सभी को यहां के सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मदुरै, सड़क दुर्घटना, टी कल्लूपट्टी, Madurai, Road Accident, T Kallupatti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com