विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

नोटबंदी पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बदला रुख, कहा- 'मैं रोज अपना सिर फोड़ता हूं'

नोटबंदी पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बदला रुख, कहा- 'मैं रोज अपना सिर फोड़ता हूं'
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
  • नोटबंदी पर बनी 13-सदस्यीय केंद्रीय समिति के प्रमुख हैं नायडू
  • 'नोटबंदी से उत्पन्न समस्या का हल अब भी नहीं दिख रहा'
  • 'लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए नकदी नहीं मिल रही'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद / विजयवाड़ा: शुरुआत में नोटबंदी का समर्थन करने वाले बीजेपी के सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अब कहा है कि 40 से अधिक दिन बीत जाने के बावजूद नोटबंदी से उत्पन्न समस्या का समाधान अब भी नहीं दिख रहा है.

चंद्रबाबू ने विजयवाड़ा में अपनी पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और अन्य नेताओं के एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने नोटबंदी की कामना नहीं की थी, लेकिन यह हुआ. नोटबंदी के 40 दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी ढेर सारी परेशानियां हैं, लेकिन अभी भी हल नहीं दिख रहा है.' चंद्रबाबू नायडू नोटबंदी पर गौर करने के लिए बनी 13-सदस्यीय केंद्रीय समिति के प्रमुख भी हैं.

(पढ़ें : आंध्र के सीएम ने मंत्रियों, अफसरों से कहा- शराबियों ने कैशलेस लेनदेन सीख लिया, आपने क्यों नहीं?)

आंध्र के सीएम ने कहा कि लोगों को अपनी बुनियादी जरूरत की चीजें खरीदने के लिए नई करेंसी नहीं मिल रही है और बैंक तथा एटीएम में रोज कैश की किल्लत देखी जा रही है. उन्होंने कहा- नोटबंदी के कारण हो रही परेशानियों को कम करने के बारे में मैं रोजाना दो घंटे समय देता हूं. मैं रोज अपना सिर फोड़ता हूं, लेकिन हम इस समस्या का समाधान ढूंढने में असफल हैं.

टीडीपी के कई नेताओं ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें लगता है कि लोगों को इतनी कठिनाइयां झेलने पड़ी हैं, जिससे हो सकता है कि पीएम के इस कदम का अनर्थकारी राजनीतिक अंजाम हो.

नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष ने संसद और इसके बाहर सरकार को घेरने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी है. विपक्ष का कहना है कि नोटबंदी को लागू करने के तरीके में सरकार ने गलती की, जिससे भ्रष्टाचारियों की जगह गरीबों और आम लोगों को पिसना पड़ रहा है.

हालांकि बीजेपी का कहना है कि विभिन्न राज्यों में हाल के स्थानीय निकाय चुनावों और उपचुनावों में हुई जीत से साफ है कि लोग परेशानियों के बावजूद नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के कड़े कदमों की सराहना कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, करेंसी बैन, चंद्रबाबू नायडू, कैश किल्लत, नकदी संकट, आंध्र प्रदेश, नरेंद्र मोदी, Demonetisation, Currency Ban, Chandrababu Naidu, Cash Crunch, Andhra Pradesh, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com