विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

ओवैसी ने पीएम मोदी को 'जालिम' बताया, कहा - मुस्लिम इलाकों में नहीं काम करे हैं एटीएम

ओवैसी ने पीएम मोदी को 'जालिम' बताया, कहा - मुस्लिम इलाकों में नहीं काम करे हैं एटीएम
असदुद्दीन ओवैसी की फाइल तस्वीर
  • 'खुद का पैसा नहीं निकाल सकता हूं, किसने यह कानून बनाया'
  • 'पीएम मोदी किस किस्म के ‘फकीर’ हैं? क्या ‘फकीर’ किसी को दर्द देता है'
  • 'क्या कोई फकीर '15 लाख रुपये' का सूट पहनता है'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: नोटबंदी को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जालिम' बताते हुए कहा आरोप लगाया कि शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में बैंक और एटीएम काम नहीं कर रहे.

हैदराबाद से सांसद ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन 'मिलाद-उन-नबी' के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज हर घर परेशानी में है... मैं खुद का पैसा नहीं निकाल सकता हूं. किसने यह कानून बनाया.'

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह याद रखना चाहिए कि जो आज अपने पैसे निकालने के लिए कतारों में लगे हैं, वही लोग एक बार फिर उनके खिलाफ (चुनावों में) वोट देने के लिए कतार में लगेंगे.

पीएम मोदी की 'फकीर' वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि क्या कोई फकीर '15 लाख रुपये' का सूट पहनता है. उन्होंने कहा, 'वह किस किस्म के ‘फकीर’ हैं? क्या कोई ‘फकीर’ किसी को दर्द देता है... आप ‘फकीर’ नहीं हैं, आप तो ‘जालिम’ हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असदुद्दीन ओवैसी, नोटबंदी, नरेंद्र मोदी, करेंसी बैन, एटीएम, बैंक, Asaduddin Owaisi, Narendra Modi, Demonetisation, Currency Ban, ATM, Bank
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com