
World Sight Day 2025 : हमारी आंखें न सिर्फ दुनिया को देखने का ज़रिया हैं, बल्कि ये जीवन की गुणवत्ता से भी सीधा जुड़ाव रखती हैं. हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को वर्ल्ड साइट डे मनाया जाता है ताकि लोगों को यह याद दिलाया जा सके कि आंखों की सेहत उतनी ही जरूरी है जितनी दिल या दिमाग की. इस साल यह दिन 9 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस खास दिन का मकसद सिर्फ आंखों से जुड़ी बीमारियों की जानकारी देना ही नहीं है, बल्कि ये भी बताना है कि ज्यादातर मामलों में समय पर जांच और सही इलाज से आंखों की रोशनी को बचाया जा सकता है.
वर्ल्ड साइट डे 2025 (World Sight Day 2025)
क्यों जरूरी है ये दिन?
आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जो या तो कम दिखाई देने की परेशानी से जूझ रहे हैं या बिल्कुल देख नहीं पाते. हैरानी की बात यह है कि इनमें से बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिन्हें सही समय पर इलाज मिल जाता, तो उनकी आंखों की रोशनी बच सकती थी. इस दिन का मकसद यही है कि लोगों को समय रहते सतर्क किया जाए और आई चेकअप को लेकर अवेयरनेस फैलाई जाए. इसके जरिए यह भी बताया जाता है कि आंखों की देखभाल सिर्फ बीमारी होने पर नहीं, बल्कि नियमित रूप से करनी चाहिए.
कितनी बड़ी है यह चुनौती?
एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया में हर तीसरे व्यक्ति को किसी न किसी तरह की दृष्टि से जुड़ी समस्या है. इनमें से कई परेशानियां तो ऐसी होती हैं जिन्हें समय पर पहचाना जाए तो इलाज मुमकिन है.
कारण
मोतियाबिंद, बिना चश्मे के नजर की कमी, ग्लूकोमा और बढ़ती उम्र के साथ आने वाली आंखों की समस्याएं इसके मुख्य कारण हैं. सबसे दुखद यह है कि इन बीमारियों के लक्षण शुरू में मामूली होते हैं, जिन्हें लोग अनदेखा कर देते हैं. यही अनदेखी आगे चलकर रोशनी को पूरी तरह छीन सकती है.
ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते
कैसे पहचानें शुरुआती लक्षण?
हर किसी को अपनी आंखों की भाषा समझनी चाहिए. अगर बार-बार धुंधलापन महसूस हो, आंखों के सामने चीज़ें टेढ़ी-मेढ़ी दिखें, रात में देखने में परेशानी हो या एक साथ दो-दो चीज़ें दिखाई दें, तो ये सभी संकेत बताते हैं कि आंखों की जांच करवाना जरूरी है.
क्या है समाधान?
समाधान मुश्किल नहीं है. बस इतना करना है कि साल में कम से कम एक बार आंखों की जांच कराएं. बच्चों, बुजुर्गों और मधुमेह के मरीजों को तो और भी सतर्क रहना चाहिए. समय पर लगाया गया चश्मा, जरूरी ऑपरेशन या दवा से विजन लॉस को रोका जा सकता है.
ऑफिशियल डेट
वर्ल्ड साइट डे हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है. इस बार ये दिन 9 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं