विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2023

World Liver Day: इन 9 चीजों को खाने से लिवर की काम करने की शक्ति हो जाती है कम, जानें हेल्दी लिवर के लिए क्या खाएं

World Liver Day 2023: लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है जो कई कार्यों को करने के लिए जिम्मेदार होता है, लेकिन अगर आप सही खानपान नहीं रखते हैं तो ये जल्द ही खराब हो सकता है. लीवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए यहां जानिए. 

World Liver Day: इन 9 चीजों को खाने से लिवर की काम करने की शक्ति हो जाती है कम, जानें हेल्दी लिवर के लिए क्या खाएं
World Liver Day 2023: तेल और शराब लिवर के दो सबसे बड़े दुश्मन हैं.

World Liver Day 2023: लिवर शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि मानी जाती है. ज्यादातर बीमारियों को ठीक करने में काफी समय लगता है. लिवर की बीमारी (Liver Disease) भी एक ऐसी ही है जिसको लंबे इलाज और परहेज के साथ ट्रीट किया जाता है. एक बार लिवर डैमेज हो गया तो इसे फिर से रिपेयर करने में हमें कई चीजों में बदलाव करना पड़ता है. खान-पान की आदतों में सुधार करके लिवर हेल्थ में सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है. तेल और शराब लिवर के दो सबसे बड़े दुश्मन हैं क्योंकि दोनों ही लिवर को अधिक मेहनत कराते हैं और अगर लिवर पहले से ही बीमार है, तो सही डाइट रूल्स (Diet Rules) को फॉलो न करके करने पर यह और भी खराब हो सकता है.

ऐसे में हेल्दी लीवर के लिए डाइट (Diet For Healthy Liver) और फूड्स का चुनाव करना एक बड़ी चुनौति हो सकती है. लिवर की बीमारियों से बचने और उन्हें पूरी तरह से ठीक करने को लेकर जागरूकता लाने के लिए आज पूरी दुनिया वर्ल्ड लीवर डे (World Liver Day) मना रही है. यहां विश्व लिवल दिवस के मौके पर जानिए हमें अपने लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए.

लिवर की हेल्थ को बिगाड़ देते हैं ये फूड्स | These Foods Spoil The Health Of The Liver

1. साबुत दालें या फलियां
2. रेड मीट, हाई फैट ऑर्गन मीट
3. अंडा
4. फ्राइड फूड्स
5. नट्स और तिलहन, ड्राई फ्रूट्स
6. मसाले
7. पापड़, चटनी या अचार
8. चाय या कॉफी
9. सोडा वाली ड्रिंक्स से बचें

लाल हथेलियां और पीली आंखों के साथ ये 5 संकेत बताते हैं कि आपको लिवर की बीमारी है, वार्निंग को इग्नोर न करें

लिवर को हेल्दी रखने वाले फूड्स | Foods For Liver Health

1. अनाज- गेहूं, चावल, मैदा, सूजी, मक्का, ज्वार, बाजरा और रागी
2. धुली हुई दाल
3. चावल, दलिया या मक्का
4. मिल्क प्रोडक्ट्स जैसे दही, छाछ आदि
5. सूप
6. सब्जियों का सलाद और पकी हुई सब्जियां
7. आलू, शकरकंद
8. फल और फलों के रस
9. चीनी, गुड़ या शहद

आज है वर्ल्ड लिवर डे, इस दिन जानिए लिवर को कौन सी चीज बनाती है मजबूत और क्या है लिवर के लिए हेल्दी डाइट 

How to Keep Your Liver Healthy | Family History वाले लोग रखें इन बातों का ध्‍यान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com