
World Hepatitis Day 2025: विश्व हेपेटाइटिस दिवस हर साल 28 जुलाई को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, यह एक ऐसी बीमारी है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है. बता दें, हेपेटाइटिस लिवर की सूजन है. यह आमतौर पर वायरल संक्रमण के कारण होता है. ऐसे में आइए आज हम डॉक्टर एसके सरीन (Dr SK Sarin) से जानते हैं, हेपेटाइटिस पूरी तरह से क्यों खत्म नहीं हो पा रहा है और कैसे देश में रोके जा सकते हैं इसके नए मामले.
हेपेटाइटिस को लेकर जागरूकता जरूरी
डॉक्टर सरीन ने बताया कि लोगों में हेपेटाइटिस को लेकर जागरूकता नहीं है. मैं चाहता हूं लोग इस बीमारी को समझें. बता दें, वायरल हेपेटाइटिस के मुख्य प्रकार हेपेटाइटिस A, B, C, D और E होते हैं और इनमें से हेपेटाइटिस B मां से बच्चे में आसानी से फैल सकता है, लेकिन इसे रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हेपेटाइटिस लिवर डिजीज की कौन सी स्टेज है? डॉक्टर ने बताया कब सचेत हो जाना चाहिए, जानिए
नवजात शिशु में कैसे रोकें हेपेटाइटिस (How To Prevent Hepatitis in Newborns)
डॉक्टर ने कहा, अगर मां को हेपेटाइटिस है और वह एक बच्चे को जन्म देने वाली है, तो इस स्थिति में नवजात शिशु को हेपेटाइटिस से संक्रमित होने से रोका जा सकता है. दरअसल शिशु के जन्म लेने के बाद 12 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस B की वैक्सीन लगानी जरूरी है. इसके बाद यह वैक्सीन 6, 10 और 14 हफ्तों में वैक्सीन लगती रहे. अगर वैक्सीन सही समय पर लगा दी जाए, तो नवजात शिशु में हेपेटाइटिस को फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा, वैक्सीन लगाना जरूरी है, ताकि नए केस को रोका जा सके.
क्या है हेपेटाइटिस B बढ़ने के कारण?
डॉक्टर ने बताया कि हेपेटाइटिस B एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. उन्होंने कहा, अगर डॉक्टर को हेपेटाइटिस है, तो मरीज भी इससे संक्रमित हो सकता है. उन्होंने कहा, व्यक्ति के खून, यौन संपर्क, लार के कारण और सुइयों या अन्य दवा इंजेक्शन उपकरणों को एक दूसरे के साथ शेयर करना हेपेटाइटिस B होने के प्रमुख कारण हैं.
यह भी पढ़ें: हेपेटाइटिस के इलाज में देरी होने से बढ़ जाता है लिवर की इस खतरनाक बीमारी का रिस्क, जान बचाना होता है मुश्किल
क्यों खत्म नहीं हो पा रहा हेपेटाइटिस?
डॉक्टर ने बताया, हेपेटाइटिस सुइयों के कारण होता है. वहीं जो ड्रग्स लेते हैं, उनमें इससे संक्रमित होने के ज्यादा चांस रहते हैं, क्योंकि जितने भी ड्रग्स एडिक्ट लोग हैं, वह नीडल यानी सुइयों को एक-दूसरे से शेयर करते हैं. इसी के साथ अगर हेपेटाइटिस की वैक्सीनेशन को सही से नहीं लगवाया है, तो उससे भी इसके संक्रमण बढ़ने की संभावना होती है.
डॉक्टर ने आगे बताया कि अगर आप दाढ़ी बनवाने जाते हैं या फिर टैटू बनवाते हैं और उस दौरान सेफ्टी का ध्यान न रखा जाए तो हेपेटाइटिस के शिकार हो सकते हैं. उन्होंने कहा, लोगों को हेपेटाइटिस होने के कारणों से बचना होगा, अगर हम सही समय पर बचाव नहीं करेंगे, तो इसे बढ़ने से रोका नहीं जा सकता है.
फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं