विज्ञापन

World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस लिवर डिजीज की कौन सी स्टेज है? डॉक्टर ने बताया कब सचेत हो जाना चाहिए, जानिए

World Hepatitis Day 2025: फैटी लिवर को हल्के में न लें. यह लिवर डिजीज का पहला संकेत हो सकता है. अगर समय रहते सावधानी बरती जाए तो गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है.

World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस लिवर डिजीज की कौन सी स्टेज है? डॉक्टर ने बताया कब सचेत हो जाना चाहिए, जानिए
Hepatitis Liver Stages: लिवर की बीमारी धीरे-धीरे 4 स्टेज में बढ़ती है.

World Hepatitis Day 2025: हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है, ताकि लोगों को हेपेटाइटिस और लिवर की बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा सके. इस दिन का मकसद होता है लोगों को समय रहते इलाज और रोकथाम की जानकारी देना. डॉक्टर एस.के. सरीन, जो भारत के प्रसिद्ध लिवर विशेषज्ञ हैं, बताते हैं कि लिवर की बीमारी धीरे-धीरे 4 स्टेज में बढ़ती है और अगर शुरू में ही ध्यान न दिया जाए तो यह सिरोसिस जैसी गंभीर हालत में बदल सकती है.

लिवर डिजीज की 4 स्टेज (4 Stages of Liver Disease)

पहली स्टेज: फैटी लिवर (Fatty Liver)

डॉ. सरीन कहते हैं कि लिवर की बीमारी की पहली स्टेज होती है फैटी लिवर. इसमें लिवर में चर्बी जमने लगती है. यह स्थिति ज्यादातर खराब खान-पान, मोटापा, शराब पीने या डायबिटीज की वजह से होती है. बहुत से लोगों को इसका पता भी नहीं चलता क्योंकि इसके लक्षण हल्के होते हैं या नहीं के बराबर होते हैं. लेकिन डॉक्टर चेतावनी देते हैं कि फैटी लिवर को नजरअंदाज न करें. इसे एक फायर अलार्म की तरह समझें – यानि शरीर हमें संकेत दे रहा है कि कुछ गड़बड़ हो रही है.

यह भी पढ़ें: लिवर को हेल्दी और पावरफुल बनाने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? लिवर एक्सपर्ट से जानिए कब नहीं खाना चाहिए

दूसरी स्टेज: हेपेटाइटिस (Hepatitis)

अगर फैटी लिवर की स्थिति को अनदेखा कर दिया जाए, तो अगली स्टेज में लिवर के सेल्स मरने लगते हैं. यही स्टेज हेपेटाइटिस कहलाती है. इसमें लिवर में सूजन आ जाती है और इसके कार्य प्रभावित होने लगते हैं. हेपेटाइटिस A, B, C, D और E वायरस की वजह से भी हो सकता है. इसके लक्षणों में थकावट, कमजोरी, भूख न लगना, उल्टी और आंखों या त्वचा का पीला पड़ना शामिल हो सकता है.

तीसरी स्टेज: लिवर स्कारिंग (Liver Scarring)

डॉक्टर सरीन बताते हैं कि जब लिवर में सूजन लंबे समय तक बनी रहती है तो घाव बनने लगते हैं, जिसे फाइब्रोसिस या स्कारिंग कहा जाता है. इसमें लिवर का टिशू धीरे-धीरे खराब होता है. यह स्टेज बहुत खतरनाक होती है क्योंकि लिवर की कार्यक्षमता लगातार घटने लगती है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि लक्षण बहुत साफ नहीं होते.

चौथी स्टेज: सिरोसिस (Cirrhosis)

यह लिवर की बीमारी की सबसे गंभीर स्टेज होती है. इसमें लिवर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकता है. सिरोसिस में लिवर सिकुड़ जाता है और काम करना बंद कर देता है. इसका इलाज मुश्किल और महंगा होता है और कई बार लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है.

यह भी पढ़ें: हेपेटाइटिस की बीमारी क्या है? जानिए कारण, लक्षण और इलाज के बारे में सब कुछ

हेपेटाइटिस लिवर डिजीज की कोई एक निश्चित "स्टेज" नहीं होती, बल्कि यह एक प्रक्रिया है जो समय के साथ लिवर को प्रभावित करती है. इसे आमतौर पर तीन मुख्य स्टेज में समझा जाता है:

हेपेटाइटिस की संभावित स्टेजेस (Possible Stages of Hepatitis)

1. एक्यूट स्टेज (Acute Stage)

  • यह संक्रमण की शुरुआती अवस्था होती है
  • लक्षण हल्के होते हैं: बुखार, थकान, उल्टी, पेट दर्द, पीलिया
  • कुछ मामलों में बिना लक्षण भी रह सकता है.
  • सही देखभाल से यह स्टेज ठीक हो सकती है.

2. क्रॉनिक स्टेज (Chronic Stage)

  • जब हेपेटाइटिस 6 महीने से ज्यादा समय तक बना रहता है.
  • लिवर में लगातार सूजन बनी रहती है.
  • लिवर की कार्यक्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है.
  • हेपेटाइटिस बी और सी में यह स्टेज आम है.

3. जटिल स्टेज (Complications Stage)

  • लिवर सिरोसिस (लिवर में स्कार टिशू बनना)
  • लिवर फेलियर (लिवर काम करना बंद कर देता है)
  • लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
  • इस स्टेज में इलाज मुश्किल हो सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • हेपेटाइटिस ए और ई आमतौर पर एक्यूट होते हैं और ठीक हो जाते हैं.
  • हेपेटाइटिस बी, सी और डी क्रॉनिक हो सकते हैं और कॉम्प्लीकेशन की ओर बढ़ सकते हैं.
  • समय पर जांच, वैक्सीनेशन और लाइफस्टाइल में सुधार से बचाव संभव है.

कब सचेत हो जाएं?

डॉक्टर सरीन कहते हैं कि अगर पेट में भारीपन, थकावट, पीलिया, वजन घटना या भूख में कमी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. साथ ही, नियमित हेल्थ चेकअप करवाना और अल्ट्रासाउंड जैसी जांच कराना जरूरी है. समय पर पहचान होने से बीमारी रोकी जा सकती है.

फैटी लिवर को हल्के में न लें. यह लिवर डिजीज का पहला संकेत हो सकता है. अगर समय रहते सावधानी बरती जाए तो गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. वर्ल्ड लिवर डे पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने और अपने परिवार के लिवर हेल्थ का ख्याल रखें.

फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com