विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2019

Winter Superfoods: सर्दियों में खाएं ये सुपरफूड्स, होंगे गजब के फायदे!

Winter Superfoods: जरूरी है कि आप मौसमी फलों और सब्जियों को आहार में शामिल करें. यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगा. लेकिन आजकल तेजी से वजन कम करने के चक्कर में लोग ऐसे खाने से खुद को दूर कर रहे हैं जो वास्तव में सेहत के लिए अच्छा है. जैसे चावल, देसी घी वगैरह. सर्दियों के मौसम में चावल, घी औ चुकंदर खाना फायदेमंद हो सकता है.

Winter Superfoods: सर्दियों में खाएं ये सुपरफूड्स, होंगे गजब के फायदे!
Winter Superfoods: सर्दियों में खाएंगे ये सुपरफूड तो रहेंगे हेल्दी!

Winter Superfoods: वसा, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन को लेने के लिए अलग-अलग भोजन करना आपको खाने के स्वाद से दूर होने जैसा महसूस करा सकता है. अक्सर लोग पूछते हैं कि सर्दियों में क्या खाना चाहिए. तो इस मौसम में चावल, घी और चुकंदर खाना फायदेमंद हो सकता है. तेजी से वजन कम करने के लिए लोग ऐसे फूड्स को छोड़ रहे हैं, जिन्हें खाकर वह बड़े हुए. इनमें से कुछ खाद्य पदार्थ चावल, घी, चपाती और यहां तक कि घर में पकाया जाने वाला गहरा तला हुआ भोजन भी शामिल है. सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ (Celebrity Nutritionist) रूजुता दिवेकर (Rujuta Diwekar) ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने हालिया पोस्ट में 3 ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बात की जो निश्चित रूप से अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपके आहार का हिस्सा होने चाहिए.

Weight Loss Surgery: क्या वजन घटाने वाली सर्जरी से हो जाते हैं फिट, जानें इसके साइडइफेक्ट और परिणाम


Winter superfoods: 3 सुपरफूड्स को डाइट में शामिल करना है जरूरी

ये खाद्य पदार्थ हमेशा आपकी जीवनशैली का हिस्सा रहे हैं. लेकिन वजन कम करने के दबाव ने इन्हें छोड़ने पर मजबूर किया है. अगर आप जानना चाहते हैं कि वह फूड्स कौन से हैं तो यहां पढ़ते रहिए. और अपनी डाइट में जरूर शामिल कीजिए. ये आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकेत हैं. 

Hair Care Routine: करें ये 5 काम, उलझे और झड़ते बालों से ऐसे पाएं छुटकारा 

1. चावल 

रुजुता दिवेकर के अनुसार चावल में हाई कार्बोहाइड्रेट होने से इसे मोटापा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है. वह कहती हैं कि आपको पारंपरिक सफेद चावल खाने की जरूरत है. यह पचाने में आसान होते हैं और प्रीबायोटिक के रूप में काम करते हैं (जो आपके आंत को अच्छे बैक्टीरिया प्रदान करता है). चावल बनाना काफी आसान है और स्वाद के लिए सुपर स्वादिष्ट हैं. चावल भारत के ईस्ट और साउथ के हिस्सों का भोजन है. 

Acidity: अपच होने का कारण हो सकता तनाव, बेहतर पाचन के लिए करें ये काम दूर रहेगा स्ट्रेस

s3cq7htWinter Superfoods: हेल्दी रहने के लिए सर्दियों में खाएं चावल

अपने आहार में चावल (Rice) को कैसे शामिल करें? 

चावल को विभिन्न प्रकार की फलियां या दाल (Lentils) के साथ मिलाकर खाया जाता है. भारत में उगाई जाने वाली 65,000 विभिन्न प्रकार की दालें (Pulses) हैं. सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ की सलाह है कि आपको अपने आहार में कम से कम 12 से 15 प्रकार की दालें शामिल करनी चाहिए. सर्दियों में आपको जो दालें खानी चाहिए उनमें मूंग दाल (Moong dal), तोर (अरहर) दाल (Toor, Arhar Dal) और कुलिथ (हॉर्सग्राम) दाल शामिल हैं. ये दालें स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं. आप काले चने (Black Chana या हरी चना दाल (Green Chana Dal) भी खा सकते हैं.

Winter Diabetes Tips: सर्दियों में ये 5 सब्जियां हो सकती हैं ब्लड शुगर के लिए रामबाण, डायबिटीज होगा कंट्रोल!

2. जड़ वाली सब्जियां (Root vegetables)

अपनी डाइट में विभिन्न प्रकार की जड़ वाली सब्जियों को शामिल करने के लिए सही समय सर्दियों ही हैं. शकरकंद (Sweet Potatoes), अरबी (Arbi ), रतालू, चुकंदर (Beetroot), शलजम (Turnips), आलू, मूली (Radishes), गाजर (Carrots) आदि ये मधुमेह (Diabetics) रोगियों के लिए फायदेमंद हैं, साथ पीसीओडी (PCOD) और थायराइड की समस्या (Thyroid Issues) वाली महिलाएं, विटामिन डी और विटामिन डी 12 (Vitamin B12) की कमी के लिए भी इनका सेवन किया जा सकता है.

Snoring: खर्राटों से हैं परेशान तो ऐसे करें इलाज, जानें क्यों आते हैं खर्राटे

pggjq478Winter Superfoods: चुकंदर भी हो सकता है सर्दियों में फायदेमंद

3. घी (Ghee)

घी आपके लिए सुपरफूड्स साबित हो सकता है. आप नियमित रूप से सफेद मक्खन भी खा सकते हैं. घी एक प्रकार का मक्खन होता है, जिसे मक्खन से गर्म करके तरल और दूध के ठोस अंशों को अलग कर बनाया जाता है. इसमें पॉलीअनसेचुरेटेड, मोनोअनसैचुरेटेड और ओमेगा -3 फैटी एसिड होता है.

Weight Loss: वजन घटाने के लिए कितना पैदल चलना चाहिए? जानें पैदल चलने के लिए कैसे करें खुद को तैयार!

blab6cr8Winter Superfoods: घी बनाएगा आपको स्वास्थ, डाइट में करें शामिल

अपने आहार में घी को कैसे शामिल करें?

आप दाल चावल, सब्जी में एक चम्मच घी डाल सकते हैं और इसे अपनी रोटी पर भी लगाकर खा सकते हैं. आप इसे बाजरे, मक्के (Makki) और रागी के साथ अधिक मात्रा में खा सकते हैं. इसके अलावा, कोशिश करें और हफ्ते में एक बार मक्की (Makki) या बाजरे (Bajra Atta) का उपयोग करें.

यहां हैं वजन कम करने के सबसे आसान टॉप 10 टिप्स

(रुजुटा देवेकर मुम्बई में सेलिब्रिटी और पोषण विशेषज्ञ हैं)

और खबरों के लिए क्लिक करें

Anxiety Disorders: बार-बार होती है घबराहट, तो ये आसान उपाय आएंगे काम..

Kidney Stone: पथरी होने पर क्या खाना चाहिए, जानें पथरी के लक्षण, कारण और उपाय 

Boost Stamina: अगर स्टेमिना बढ़ाना चाहते हैं तो रोजाना करें ये काम, रहेंगे फुर्तीले

Winter Lip Care Tips : सर्दियों में ऐसे रखें होंठों का ख्याल, कर लिए ये काम तो नहीं फटेंगे होंठ

Winter Skin Care Tips: 3 सुपरफूड्स जो सर्दियों में देंगे ग्लोइंग स्किन, डाइट में करें शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Cervical Cancer : सर्वाइकल कैंसर क्या है, शुरुआती लक्षण और बचाव के उपाय
Winter Superfoods: सर्दियों में खाएं ये सुपरफूड्स, होंगे गजब के फायदे!
Disadvantages Of Egg: These People Should Avoid Eating Eggs
Next Article
Disadvantages Of Egg: भूलकर भी ये लोग ना करें अंडे का सेवन, नुकसान जानकर हो जाएंगे हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;