नागपुर (Nagpur) के गांधीबाग इलाके के चार पुलिसकर्मियों (Policemen) को ड्यूटी के दौरान वर्दी में नाचते हुए एक वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद बॉलीवुड के हिट गाने "खाइके पान बनारसवाला" पर नाचते हुए अधिकारियों, एएसआई संजय पाटनकर, हेड कांस्टेबल अब्दुल कय्यूम गनी, भाग्यश्री गिरी और कांस्टेबल निर्मला गवली को देखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है.
सोशल मीडिया पर भी हुई आलोचना
ऑनलाइन शेयर किए गए इस वीडियो ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और लोगों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. जहां कुछ लोगों ने अधिकारियों का बचाव करते हुए तर्क दिया कि वे खुशी के एक पल के हकदार हैं, वहीं अन्य ने उनके कार्यों की आलोचना की और माना कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के लिए ऐसा व्यवहार अनुचित था. वायरल क्लिप ने जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान खींचा.
देखें Video:
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद #नागपुर तहसील पुलिस स्टेशन परिसर में '#खइके_पान_बनारस_वाला' गाने पर डांस करने वाले दो पुलिसकर्मियों और दो महिला प्रवर्तकों समेत चार पुलिसकर्मियों को सेवा से #निलंबित कर दिया गया ‼️ #लोकसत्ता#nagpurpolice #MaharashtraNews #SupremeCourtOfIndia pic.twitter.com/aweMqFEhNi
— AKHIYA AKSHAY (@AkshayAkhiya) August 22, 2024
डीसीपी ने की कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए जोन-3 के प्रभारी डीसीपी राहुल मदने ने सभी चार अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किया. निलंबन में पुलिस बल के भीतर अनुशासन की जरूरत और वर्दी में रहते हुए सम्मानजनक छवि बनाए रखने की जिम्मेदारी पर जोर दिया गया. बार-बार याद दिलाने के बावजूद, अधिकारियों के कार्यों को पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला माना गया, जिसके कारण उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं