विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2019

Winter Health Tips: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है दिल के रोगों का खतरा, जानें कैसे करें बचाव

Health Tips: इस मौसम में काफी मात्रा में दिल के रोगियों की संख्या में इजाफा होता है. इसमें हार्ट डिसीज (Heart Disease), कंजस्टिव हार्ट फेल्योर (Heart Failure), हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक (Strock) का खतरा बढ़ जाता है.

Winter Health Tips: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है दिल के रोगों का खतरा, जानें कैसे करें बचाव
Health Tips: सर्दियों में हार्ट फेल्योर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

Winter Health Tips: सर्दियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. सर्दियों (Winter) के इस मौसम में उन लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, जो दिल (Heart) और फेफड़ों (Lungs) के रोगों से पीड़ित होते हैं. इस मौसम में ऐसे मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगती है. बदलते मौसम और सर्दियों में आलस की वजह से अक्सर लोग अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने पर ध्यान नहीं देते. इस मौसम में काफी मात्रा में दिल के रोगियों की संख्या में इजाफा होता है. इसमें हार्ट डिसीज (Heart Disease), कंजस्टिव हार्ट फेल्योर (Heart Failure), हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक (Strock) का खतरा बढ़ जाता है. सर्दी के महीनों में दिल के दौरे पड़ने के मामले बढ़ जाते हैं, खास तौर पर सुबह के समय, क्योंकि उस वक्त रक्त वाहिकाएं सिम्पेथेटिक ओवर एक्टिविटी के कारण संकुचित होती हैं और अगर वातावरण में धुआं हो तो जोखिम दोगुना हो सकता है.

Dehydration: बच्चा अगर बिना आंसू के रोए, सुस्त या चिड़चिड़ा हो, तो सावधान! उसे ये बीमारी हो सकती है

सर्दियों में हवा की धीमी गति और नमी के स्तर में वृद्धि हो जाती है. इस कारण से धुएं की स्थिति बिगड़ने लगती है, क्योंकि प्रदूषित तत्व हवा में नीचे बने रहते हैं और इधर-उधर फैल नहीं पाते हैं. सर्दियों में क्यों होता है दिल के रोगियों को सबसे ज्यादा खतरा तो हम यहां आपको बताएंगे इसके कारण और इससे बचने के उपाय...

Weight Loss: तोंद घटाना चाहते हैं तो इन 5 फूड को आज ही खाना छोड़ें, तेजी से कम होगी पेट की चर्बी!

सर्दियों में दिल के रोगों का क्यों होता है ज्यादा खतरा

1. सिकुड़ती हैं दिल की धमनियां

अचानक से मौसम में आए ठंडे बदलावों के चलते मौसम की वजह से दिल की धमनियां सिकुड़ जाती हैं. ऐसा होने से दिल में खून और ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है. इसी वजह से हाइपरटेंशन और दिल के मरीजों में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. ठंडे मौसम में ब्लड प्लेट्लेट्स ज्यादा सक्रिय और चिपचिपे होते हैं, इसलिए रक्त के थक्के जमने की आशंका भी बढ़ जाती है."

Winter Comfort Food: सर्दी में शरीर को रखना है गर्म, तो खाएं बस ये 3 चीजें...

heartWinter Health Tips: सर्दियों में हार्ट के रोगियों को ज्यादा परेशानी हो सकती है

2. विटामिन डी की कमी

सर्दियों में सीने का दर्द और दिल के दौरे का जोखिम बढ़ जाता है. सर्दियों में धूप हल्की और कम निकलने के कारण मानव शरीर में विटामिन 'डी' की कमी भी हो जाती है. ऐसे में इस्केमिक हार्ट डिसीज, कंजस्टिव हार्ट फेल्योर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. सर्दियों में दिन छोटे हो जाते हैं और लोग भी ज्यादा समय घर के अंदर ही बिताते हैं, इसलिए विटामिन 'डी' की कमी ज्यादा होती है. सर्दियों में उचित मात्रा में धूप सेंकना बेहद जरूरी है.

बॉलीवुड के इन 5 हीरो ने चुना अपने से आधी उम्र का जीवनसाथी, इनसे सीखें रिश्ता निभाने के गुर

3. अवसाद भी है वजह

बदलते मौसम में अक्सर बड़ी उम्र के लोगों में अवसाद बढ़ जाता है. इससे तनाव बढ़ता है और हाइपरटेंशन होने से, पहले से कमजोर दिल पर और दबाव पड़ जाता है. सर्दियों के अवसाद से पीड़ित लोग ज्यादा चीनी, ट्रांसफैट और सोडियम व ज्यादा कैलोरी वाला आरामदायक भोजन खाने लगते हैं, जो मोटापे, दिल के रोगों और हाइपरटेंशन से पीड़ित लोगों के लिए यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है. इस मौसम में शरीर को गर्मी प्रदान करने के लिए दिल ज्यादा जोर से काम करने लगता है और रक्त धमनियां और सख्त हो जाती हैं. ये सब चीजें मिलकर हार्ट अटैक को बुलावा देती हैं.

Health Tips: भूल गए ये 4 बातें तो भुगतने पड़ सकते हैं ये नुकसान, ऐसे रहें हमेशा फिट!

hypertension 650 istockHealth Tips: सर्दियों में ब्लड प्रेशर भी अनकंट्रोल हो सकता है 

नजरअंदाज न करें सेहत

उम्रदराज और उन लोगों को, जिन्हें पहले से दिल की समस्याएं हैं, छाती में असहजता, पसीना आना, जबड़े, कंधे, गर्दन और बाजू में दर्द के साथ ही सांस फूलने की समस्या बढ़ जाती है. सर्दियों में ऐसे तकलीफों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. नियमित रूप से व्यायाम करें और संतुलित और पौष्टिक भोजन लें, ताकि इन समस्याओं से बचा जा सके. इस मौसम में अगर आपके रक्तचाप (Blood Pressure) में कोई असामान्य बदलाव नजर आए, तो दिल को सुरक्षित रखने के ख्याल से तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें.

Acidity: एसिडिटी से ये 5 सुपरफूड्स दिलाएंगे राहत, और भी हैं कई कमाल के फायदे! जानें कैसे करें सेवन

कुछ अन्य सलाह 

मौसम के हिसाब से जीवनशैली में बदलाव लाएं
ठंडे मौसम में कम थकान वाला व्यायाम करें
जॉगिंग, योग और एरोबिक्स करते हों, तो उसे जारी रखें
सुबह जल्दी और देर रात तक बाहर रहने से परहेज करें
शराब और सिगरेट से दूर ही रहें तो अच्छा.  

और खबरों के लिए क्लिक करें

Winter Superfoods: सर्दियों में खाएं ये सुपरफूड्स, होंगे गजब के फायदे!

फायदों से भरी है सस्ता बादाम कही जाने वाली यह चीज, हड्डियों को बनाती है मजबूत

Cholesterol: कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को कम करने में ये 8 चीजें हैं कमाल! और भी कई शानदार फायदे

Weight Loss: रस्सी कूदने से तेजी से घटेगी पेट की चर्बी! और भी हैं कई कमाल के फायदे

Diabetes Myths: कहीं आप भी तो नहीं फंसे डायबिटीज के इन 5 झूठ के फेर में, आज ही जानें सच

Ginger Tea: अदरक की चाय वजन घटाने के साथ पाचन और इम्यूनिटी बढ़ाने में है फायदेमंद!

Sleeping Tips: कम नींद लेने से बढ़ सकता है मोटापा और ब्लड प्रेशर, जानें और क्या होते हैं नुकसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com