विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

Why Sleeping With Socks Is Bad : सर्दियों में आप भी मोजे पहनकर सोते हैं, तो जान लें उससे होने वाले गंभीर नुकसान

Why Sleeping With Socks Is Bad : सर्दियों में ठंड से बचने के लिए मोजे पहनकर सोना आपके लिए हो सकता है नुकसानदायक.

Why Sleeping With Socks Is Bad : सर्दियों में आप भी मोजे पहनकर सोते हैं, तो जान लें उससे होने वाले गंभीर नुकसान
Winter Care: रात में मोजे पहन कर सोते हैं तो जान लें उसके नुकसान

Why Sleeping With Socks Is Bad : सर्दी (Winter) में कई बार लोग ठंड (Cold) से बचने के लिए मोजे (Socks) पहनकर सो (Sleep) जाते हैं. दरअसल ऐसा करने से ठंड कम लगती है और नींद अच्छी आती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको बता दें कि आपकी ये आदत आपको नुकसान पहुंचा सकती है. मोजे पहनकर सोने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ( Blood Circulation)  पर प्रभाव पड़ता है. इतना ही नहीं ऐसा करने से शरीर का टेंपरेचर तेजी से बढ़ता है जिसकी वजह से आपको बेचैनी महसूस हो सकती है, साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत होती है. आइए जानते हैं कि मोजे पहनकर सोने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. 

सर्दियों में अपना Uric Acid कैसे कम करें? खाने में करें इन चीजों से परहेज और घटाएं Gout रिस्क

सावधान! अगर आप भी करते हैं रूम हीटर का इस्तेमाल तो हो सकते हैं ये नुकसान

सर्दियों में सिंघाड़ा खाने से एक नहीं कई प्रॉब्लम्स का होगा अंत, ये बीमारियां रहती हैं हमेशा दूर

मोजे पहनकर सोने के नुकसान- Wearing Socks While Sleeping Side Effects In Hindi

ब्लड सर्कुलेशन में परेशानी 

रात में मोजे पहनकर सोने से ब्लड सर्कुलेशन की समस्या हो सकती है. दरअसल जब आप रात में मोजे पहनकर सोते हैं तो, इसकी वजह से बल्ड फ्लो कम हो सकता है. जिसके कारण आपको पैरों में झुनझुनी जैसा महसूस होगा, इस वजह से आपको अकड़न की समस्या भी हो सकती है. 

शरीर का तापमान बढ़ सकता है

अगर आप रात में मोजे पहनकर सोते हैं तो इस वजह से आपके शरीर का तापमान बढ़ सकता है.और यह ओवरहीटिंग की वजह भी बन सकता है. जब आपके शरीर का तापमान बढ़ जाएगा तो आपको बैचेनी की समस्या हो सकती है. 

स्किन एलर्जी 

अगर आप पूरे दिन मोजे पहनकर रखते हैं, तो उसमें बहुत सारी धूल, मिट्टी और गंदगी चिपक जाती है. जब आप इन मोजों को पहनकर सो जाते हैं तो इसमें लगी गंदगी की वजह से ये स्किन एलर्जी भी हो सकती है.

हार्ट पर पड़ता है बुरा असर 

रात में मोजे पहनकर सोना आपके दिल पर भी बुरा असर डाल सकता है. दरअसल, जब आप ज्यादा टाइट मोजे पहन कर सोते हैं तो इससे पैरों की नसों पर दबाव पड़ता है. जिसके चलते हार्ट को ब्लड को पंप करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे दिल को नुकसान पहुंच सकता है. 

नींद में परेशानी 

रात में मोजे पहनकर सोने से आपको नींद ना आने की परेशानी भी हो सकती है. दरअसल, जब आप बहुत ज्यादा टाइट मोजे पहनकर सोते हैं तो आप असहज महसूस कर सकते हैं. इसलिए बेहतर यही है कि रात में मोजे पहनकर ना सोएं. 

मोजे पहनकर सोते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 

अगर आप ठंड से बचने के लिए मोजे पहन कर सोते हैं तो, इस बात का ध्यान रखें कि आपके मोजे ज्यादा टाइट ना हों. 
आपके मोजे साफ-सुथरे होने चाहिए, अगर आप पूरे दिन मोजे पहनते हैं तो उन मोजों को रात में पहनकर ना सोएं.
मोजे पहनने से पहले पैरों की अच्छी तरह से मालिश करें, ऐसा करने से आपके पैर गर्म रहेंगे और आपको ठंड नही लगेगी.
आप नाएलान की जगह कॉटन के मोजे पहनकर सोएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Acidity Home Remedy: घर में आसानी से मिलने वाले ये 5 फूड्स एसिड रिफ्लक्स से दिलाते हैं तुरंत छुटकारा
Why Sleeping With Socks Is Bad : सर्दियों में आप भी मोजे पहनकर सोते हैं, तो जान लें उससे होने वाले गंभीर नुकसान
Discord, Anger And Annoyance, Emotional Addiction Cycle Sets Fire To Happy Relationships, Learn Ways To Get Out Of It
Next Article
Emotional Addiction: खुशहाल रिश्तों में आग लगा देता है ये एडिक्शन, रहती है अनबन, गुस्सा और झुंझलाहट, जानें कैसे करें मैनेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com