विज्ञापन

हेपेटाइटिस की बीमारी क्या है? जानिए कारण, लक्षण और इलाज के बारे में सब कुछ

World Hepatitis Day 2025: हेपेटाइटिस का इलाज वायरस के प्रकार पर निर्भर करता है, जैसे वैक्सीनेशन, दवाएं और लाइफस्टाइल में बदलाव. बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है. आइए आज वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के मौके पर जानें हेपेटाइटिस क्या है, इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में.

हेपेटाइटिस की बीमारी क्या है? जानिए कारण, लक्षण और इलाज के बारे में सब कुछ
World Hepatitis Day 2025: हेपेटाइटिस लिवर को प्रभावित करती है.

World Hepatitis Day: हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य है लोगों को हेपेटाइटिस (Hepatitis) जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक करना. यह एक ऐसी बीमारी है जो लिवर को प्रभावित करती है और अगर समय रहते इलाज न हो, तो जानलेवा भी हो सकती है. हेपेटाइटिस एक गंभीर लिवर संक्रमण है, जो हेपेटाइटिस वायरस (A, B, C, D और E) के कारण होता है. यह लिवर की सूजन और उसकी कार्यक्षमता को प्रभावित करता है. समय पर जांच और इलाज न हो तो यह लिवर सिरोसिस या कैंसर का कारण बन सकता है. इलाज वायरस के प्रकार पर निर्भर करता है, जैसे वैक्सीनेशन, दवाएं और लाइफस्टाइल में बदलाव. बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है. आइए आज वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के मौके पर जानें हेपेटाइटिस क्या है, इसके लक्षण, कारण और इलाज के बारे में.

हेपेटाइटिस क्या है? (What Is Hepatitis?)

हेपेटाइटिस का मतलब होता है लिवर में सूजन. जब किसी कारणवश हमारे लिवर में सूजन आ जाती है, तो उसे हेपेटाइटिस कहा जाता है. यह बीमारी वायरल इंफेक्शन, शराब का ज्यादा सेवन, दूषित खाना-पानी या दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से हो सकती है.

यह भी पढ़ें: साइलेंट किलर है लिवर की ये बीमारी, बिना लक्षण दिखाए करती है अंदरूनी वार

हेपेटाइटिस के प्रकार (Types of Hepatitis)

हेपेटाइटिस के मुख्य रूप से 5 प्रकार होते हैं:

Hepatitis A: गंदे पानी और दूषित भोजन से फैलता है.

Hepatitis B: खून के जरिए, संक्रमित सुई या यौन संबंध से फैलता है.

Hepatitis C: मुख्य रूप से खून से फैलता है.

Hepatitis D: यह सिर्फ तब होता है जब पहले से Hepatitis B हो.

Hepatitis E: गंदे पानी से फैलता है, खासकर विकासशील देशों में.

हेपेटाइटिस के लक्षण (Symptoms of Hepatitis)

शुरुआती दौर में हेपेटाइटिस के कोई खास लक्षण नहीं होते, लेकिन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, तब ये लक्षण दिख सकते हैं:

  • भूख कम लगना
  • थकान और कमजोरी
  • जी मिचलाना या उल्टी आना
  • पेट दर्द, खासकर दाईं ओर
  • आंखों और त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया)
  • गहरे रंग का पेशाब
  • हल्का रंग का मल

हेपेटाइटिस के कारण (Causes of Hepatitis)

  • दूषित पानी और भोजन का सेवन
  • संक्रमित व्यक्ति के खून या शरीर के फ्लूइड के संपर्क में आना
  • असुरक्षित यौन संबंध
  • बिना जांची हुई सुई या ब्लड ट्रांसफ्यूजन
  • बहुत ज्यादा शराब पीना
  • कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव

हेपेटाइटिस का इलाज और बचाव

हेपेटाइटिस A और E आमतौर पर खुद ठीक हो जाते हैं और इनका इलाज लक्षणों के आधार पर होता है. लेकिन, Hepatitis B और C खतरनाक होते हैं और इनके लिए खास दवाएं और निगरानी की जरूरत होती है. कुछ मामलों में लिवर ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ सकती है.

यह भी पढ़ें: धूम्रपान छोड़ने के बाद फेफड़ों को ठीक होने में कितना समय लगता है? AIIMS के डॉक्टर Sunil Kumar ने बताया

बचाव के लिए आप ये कदम उठा सकते हैं:

  • Hepatitis A और B के लिए वैक्सीन लगवाएं
  • साफ पानी और स्वच्छ खाना खाएं
  • ब्लड ट्रांसफ्यूजन से पहले जांच करवाएं
  • नशे से दूर रहें, खासकर नशीली सुई का इस्तेमाल न करें.
  • यौन संबंधों में सावधानी बरतें.

हेपेटाइटिस एक गंभीर लेकिन रोकी जा सकने वाली बीमारी है. वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम खुद को और दूसरों को इस बीमारी से बचाने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं. समय पर टेस्ट और वैक्सीनेशन से हम अपने लिवर को हेल्दी रख सकते हैं.

फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com