
Types of Specialist Doctors : कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं. हम सभी अपनी शारीरिक बीमारियों से परेशान होकर डॉक्टर के पास जाते हैं. हर एक गंभीर बीमारी का एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर होता है. अगर आप भी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हों और जनरल फिजिशियन के पास जाएं तो वो आपकी मदद नहीं कर पाएंगे, इसी प्रकार हम सामान्य सर्दी जुकाम के लिए किसी स्पेशलिस्ट के पास नहीं जाते, यदि हमें बीमारी के बारे में सही पता हो, तो हम उसका सटीक इलाज सही चिकित्सक की सलाह से करवा पाएंगे. अलग-अलग बीमारियों के अलग-अलग विशेषज्ञ होते हैं. कई लोगों को डॉक्टर और विशेषज्ञ में अंतर पता नहीं होता. डॉक्टर सामान्य चिकित्सा होते हैं और विशेषज्ञ एक विशिष्ट चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ होते हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ चिकित्सा विशेषज्ञों के बारे में बताते हैं.
किस बीमारी के लिए कौन से विशेषज्ञ को दिखाएं (Types of Specialist Doctors)
1. साइकोलॉजिस्ट
डिप्रेशन, अवसाद,कोई हादसा जिसने आप पर बुरा प्रभाव डाला हो ऐसे मनोविकारों का इलाज करवाने के लिए हम साइकोलॉजिस्ट के पास जाते है.यह किसी प्रकार की बीमारी नहीं है बल्कि मन का वह अवसाद है जो समय पर बाहर नहीं निकल पाता है.
एम्स ने तैयार किया कमाल का ब्रेन का गूगल मैप, छात्रों को सर्जरी सिखाने में मददगार
2. ईएनटी स्पेशलिस्ट
ये वह स्पेशलिस्ट होते है जो कई तरह की समस्याओं का इलाज करते है. टॉन्सिल है, कान में दर्द, सिर या गर्दन की समस्या है तो भी आप ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास जा सकते हैं.
3. नेफ्रोलॉजिस्ट
किडनी से संबंधित बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर को नेफ्रोलॉजिस्ट कहा जाता है. ये डॉक्टर किडनी में पथरी की समस्या, हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं का इलाज करते हैं.
4. न्यूरोलॉजिस्ट
शरीर की नसों से सम्बंधित समस्या, रीढ़ की हड्डी या दिमाग से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या के लिए न्यूरोलॉजिस्ट के पास जाया जाता है. न्यूरोलॉजिस्ट माइग्रेन मल्टीपल स्क्लेरोसिस या अल्जाइमर जैसे रोगों का इलाज करते है.
कीमोथेरेपी क्या है, क्या होते हैं इसके साइड इफेक्ट्स? एक्सपर्ट से जानिए अपने सवालों के जवाब
5. कैंसर स्पेशलिस्ट
ये स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैंसर का इलाज करते हैं. इन कैंसर स्पेशलिस्ट को मेडिकल भाषा में 'ऑन्कोलॉजिस्ट' भी कहा जाता है.
6. गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट
छोटी आंत, पित्ताशय या यूं कहें कि पेट से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं के लिए हम गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट के पास जा सकते है. ये स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोलोनोस्कोपी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एंडोस्कोपी आदि की मदद से प्रॉब्लम को चेक करते हैं.
7. स्त्री रोग विशेषज्ञ
ये स्पेशलिस्ट डॉक्टर महिलाओं के शारीरिक समस्याओं का इलाज करते हैं. महिलाओं से जुड़ी समस्याएं जैसे पीरियड्स, पीसीओडी, ब्रेस्ट से जुड़ी शिकायत, प्रजनन या इंफर्टिलिटी, प्रेगनेंसी, डिलीवरी, मेनोपॉज के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाया जाता है.
8. कार्डियोलॉजिस्ट
दिल से सम्बंधित समस्याओं के विशेषज्ञ को हृदय रोग विशेषज्ञ या 'कार्डियोलॉजिस्ट' बोला जाता है. ये विशेषज्ञ हार्ट से जुड़ी कोई समस्या जैसे हार्ट की अनियमित धड़कन, हाई कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक के लक्षण में आपकी मदद कर सकते हैं.
9. एंडोक्रिनोलॉजिस्ट
कई बार शरीर में हार्मोन्स के असंतुलन से कुछ बीमारियां हो जाती है जैसे थायराइड, डायबिटीज, बच्चों में विकास की समस्या, इन सभी समस्याओं के लिए एंडोक्रिनोलॉजिस्ट के पास जाते है.
10. नेत्र रोग विशेषज्ञ
आंखों से जुड़ी समस्याओं जैसे आंखों में पानी आना, दूर या पास का काम दिखाई देना, आंखों में सूजन, आंखों का लाल होना, मोतियाबिंद आदि समस्याओं में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास ही जाना होता है. इसको मेडिकल भाषा में 'ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट' बोला जाता है.
11. जनरल फिजिशियन
जनरल फिजिशियन आम और छोटी बीमारियों का इलाज करते हैं. सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य एलर्जी या किसी प्रकार के वायरल इंफेक्शन जैसी समस्या के इलाज के लिए जनरल फिजिशियन के पास जाया जा सकता है.
कीमोथेरेपी क्या है, कैसे होती है, डॉ. से जानें | What is Chemotherapy | Chemotherapy Kaise Hoti Hai
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं