विज्ञापन

BP बढ़ने पर कब कराएं ECG, जानें- किन लोगों के लिए ये टेस्ट है सबसे जरूरी

अगर आपका ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ रहा है, तो जान लें उस स्थिति में ECG यानी इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram) टेस्ट कब करवाना चाहिए?

BP बढ़ने पर कब कराएं ECG, जानें- किन लोगों के लिए ये टेस्ट है सबसे जरूरी
बीपी के मरीजों को कब करना चाहिए ईसीजी?

ECG यानी इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram) एक  टेस्ट है, जो दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी के बारे में बताता है. जिसमें हार्ट के रिदम, हार्ट रेट के बारे में बताया जाता है. ऐसे में सबसे बड़ा प्रश्न ये उठता है कि ECG कब करना चाहिए, खासकर उन लोगों को जिन्हें ब्लड प्रेशर (BP) की समस्या रहती है. इस बारे में NDTV को डॉक्टर ने कुछ जरूरी बातें बताई हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.

कब कराना चाहिए ECG? | ECG Kab Karna Chahiye

डॉक्टर ने बताया,  अगर आप अच्छी सेहत चाहते हैं, तो ECG एक ऐसा टेस्ट है, जिसे रेगुलर करवाना चाहिए, क्योंकि इसे करवाने से दिल से जुड़ी बीमारी के बारे में पता चल जाता है.

डॉक्टर ने बताया कि अगर व्यक्ति के जनरेशन में किसी को दिल से जुड़ी बीमारी है, तो उसे 25 साल की उम्र में EGC करवा लेना चाहिए. वहीं अगर ऐसा कुछ नहीं है, तो 30 साल की उम्र तक ECG करवा लेना चाहिए.

उन्होंने आगे बताया कि  EGC एक ऐसा टेस्ट है, जिसे आप 40, फिर 45 साल में भी करवाना चाहिए. उन्होंने कहा शरीर में बदलाव होते रहते हैं, लेकिन खुद स्वस्थ रखने के लिए  EGC करवाना जरूरी है. कई बार डॉक्टर 2 साल के गैप के बाद  EGC करवाने के लिए कहते हैं, लेकिन आप अपनी सेहत के अनुसार की इस टेस्ट को करवाएं.

BP बढ़ने पर कब कराएं  EGC टेस्ट | Does high BP show on ECG?

ब्लड प्रेशर (BP) पर EGC (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम)  टेस्ट करवा सकते हैं. अगर आपको BP बढ़ने के साथ- साथ सीने में दर्द, सांस की तकलीफ या अनियमित दिल की धड़कन (Irregular Heartbeats) जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो इस स्थिति में EGC करवा सकते हैं. हालांकि पहले नजदीकी अस्पताल जाने की सलाह दी जाती है.

किन लोगों को EGC करवाना अनिवार्य है? | Kin Logon ko Karani Chahiye ECG

यदि आपके परिवार में हृदय रोग, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल या अन्य किसी दिल से जुड़ी बीमारी की हिस्ट्री है, तो उस स्थिति में स्क्रीनिंग या निगरानी के लिए EGC का टेस्ट करने की सलाह दी जाती है.

EGC कितनी जल्दी करवाना चाहिए? | ECG Kitni Jaldi Karana Chahiye

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (EGC) हार्ट अटैक पता लगाने के लिए  सबसे जरूरी टेस्ट माना जाता है. ऐसे में अगर आपका बीपी बढ़ रहा है, तो सलाह दी जाती है कि इस टेस्ट को अस्पताल में भर्ती होने के 10 मिनट के भीतर करवाना चाहिए. हालांकि इस दौरान अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श जरूर करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com