
Who can not drink coconut water: नारियल पानी को सेहत का खजाना कहा जाता है. यह शरीर को ठंडक देता है, डिहाइड्रेशन से बचाता है और इसमें कई जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं. यही वजह है कि इसे अक्सर नेचुरल एनर्जी ड्रिंक कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल पानी हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है? कुछ लोगों को इसका सेवन नुकसान भी पहुंचा सकता है. आइए डॉक्टर से जानते हैं किन लोगों को थोड़ी मात्रा में भी नारियल पानी नहीं पीना चाहिए.
क्या कहते हैं डॉक्टर?
इसे लेकर कैंसर इम्यूनोथेरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर जमाल ए. खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में डॉक्टर बताते हैं, खासकर बुजुर्गों को नारियल पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना उनकी सेहत पर भारी पड़ सकता है.
बुजुर्गों के लिए क्यों खतरनाक हो सकता है नारियल पानी?डॉक्टर बताते हैं, नारियल पानी में पोटेशियम की मात्रा काफी अधिक होती है. यह मिनरल सामान्य रूप से शरीर के लिए फायदेमंद है, लेकिन एक उम्र के बाद यह हार्ट और किडनी पर दबाव डाल सकता है.
40-45 साल की उम्र के बाद शरीर का मेटाबॉलिज्म बदलने लगता है. ज्यादा पोटेशियम हार्ट के इलेक्ट्रिकल सिग्नल पर असर डाल सकता है. इससे हार्टबीट अनियमित होने या हार्ट फंक्शन में गड़बड़ी का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए डॉक्टर की सलाह है कि बुजुर्ग नारियल पानी रोज न पिएं.
कब पी सकते हैं नारियल पानी?अगर आप धूप में हैं, बहुत पसीना आ रहा है या शरीर थका हुआ महसूस कर रहा है, तो दिन में एक बार नारियल पानी लेना ठीक है. यह शरीर को तुरंत एनर्जी देता है और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करता है. लेकिन इसे रोजाना पीना आदत बना लेना नुकसानदायक हो सकता है.
ये लोग भी बरतें सावधानीबुजुर्ग लोगों (40-45 साल से ऊपर) से अलग हार्ट के मरीज, किडनी के मरीज या जिनका ब्लड प्रेशर हाई रहता है, उनके लिए भी नारियल पानी का सेवन हानिकारक हो सकता है. इन लोगों को नारियल पानी का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं