
Weight Loss: तेजी से वजन कम करने के कई तरीके हैं, हालांकि, उनमें से ज्यादातर आपको भूखा और नाखुश बना देंगे. अगर आप वजन घटाने के लिए पूरा मन बना लेते हैं तो आपको कोई रोक नहीं सकता है! लोग पूछतें हैं कि तेजी से वजन कम करने के उपाय (Ways To Lose Weight Fast) क्या हैं. अगर वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Weight Loss) मिल जाए तो फिर दिक्कत ही क्या है. मोटापे (Obesity) से परेशान लोग लगातार अपना आत्मविश्वास भी खोते चले जाते हैं. कई लोग जानना चाहते हैं कि 7 दिनों में 10 किलो वजन कैसे कम करें. ऐसी बेताबी अच्छे परिणाम नहीं दे सकती है! रिजल्ट वही बेहतर होगा जिसमें समय लगा हो और आपने पूरी मेहनत की हो, इसलिए वजन कम करने के लिए डाइट (Weight Loss Diet) को फॉलो करना जरूरी होता है.
Acidity: एसिडिटी के लिए रामबाण हैं ये 3 योगासन! यहां है आसन करने का तरीका, जल्द मिलेगा आराम!
आप अपनी तरफ से पूरी मेहनत करते रहिए. मोटापा कम करने के आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic Remedies To Reduce Obesity) क्या हैं, इसको लेकर भी लोग काफी सवाल करते हैं, लेकिन जल्दी और सही रिजल्ट के लिए हम लाए हैं आपके लिए ऐसे 3 उपाय जो न सिर्फ आपका वजन कम करने में मदद कर सकते हैं बल्कि आपको हेल्दी भी रख सकते हैं.
ये 3 टिप्स कम करेंगे आपका वजन!
1. शक्कर और स्टार्च को करें कम
वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि शक्कर और स्टार्च (कार्बोहाइड्रेट) का सावन कम करना. जब आप ऐसा करते हैं, तो आपकी भूख का स्तर कम हो जाता है और आप बहुत कम कैलोरी खाते हैं. अब ऊर्जा के लिए कार्ब्स को बनाने की बजाय, आपका शरीर जमा वसा को खाना शुरू कर देता है. कार्बोहाइड्रेट को काटने का एक और लाभ यह है कि यह इंसुलिन के स्तर को कम करता है, जिससे आपकी किडनी आपके शरीर से अतिरिक्त सोडियम और पानी को बहा देते हैं. यह ब्लोट और अनावश्यक पानी के वजन को कम करता है.

2. प्रोटीन, वसा और सब्जियां खाएं
आपके भोजन में से प्रत्येक में एक प्रोटीन स्रोत, एक वसा स्रोत और कम कार्ब सब्जियां शामिल होनी चाहिए. इस तरह से अपने भोजन करने से आपके शरीर में 10-20 ग्राम तक कार्बोहाइड्रेट जमा हो पाएगा.
प्रोटीन के स्रोत:
मांस: चिकन, पोर्क, मछली, आदि.
अंडे: जर्दी वाले पूरे अंडे सबसे अच्छे होते हैं.
हाई प्रोटीन डाइट 60 प्रतिशत तक आपकी जंग फूड्स के खाने की इच्छा को खत्म कर सकती है. अपकी देर रात स्नैकिंग की इच्छा को कम कर सकती है.अपनी डाइट में सिर्फ प्रोटी को शामिल करें.
वजन कम करने के लिए खाएं ये चीजें
1. कम कार्ब वाली सब्जियां
2. ब्रोकोली
3. गोभी
4. पालक
5. टमाटर
6. गोभी
7. स्प्राउट
8. पत्ता गोभी
9. स्विस कार्ड
10. सलाद
11. खीरा
ज्यादातर मांस और सब्जियों में फाइबर, विटामिन और खनिज होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं.

मोटापे को बढ़ाने वाली चीजें
1. जैतून का तेल
2. नारियल का तेल
3. रुचिरा तेल
4. मक्खन
Health Tips: सर्दियों में स्वास्थ्य के लिए रामबाण हैं ये 4 टिप्स! आजमा लिए तो होंगे कई फायदे
3. हर हफ्ते 3 टाइम उठाएं वजन
इस तरीके से आपको वजन कम करने के लिए व्यायाम करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इसको बिना मिस किए रोजाना करने की जरूरत है. हफ्ते में 3 से 4 बार जिम जाने का सबसे अच्छा विकल्प है. वॉर्म-अप करें और कुछ वज़न उठाएं. वजन उठाने से, आप बहुत सारी कैलोरी खर्च करेंगे और अपने ब्लड प्रेशर को धीमा होने से रोकेंगे, जो वजन कम करने का एक सामान्य दुष्प्रभाव है. लो-कार्ब डाइट पर किए गए अध्ययनों से पता चला है कि आप शरीर की वसा को जरूरी मात्रा में कम करने के दौरान मांसपेशियों को थोड़ा बढ़ा सकते हैं. अगर आप वेट नहीं उठाना चाहते तो कार्डियो वर्कआउट करना जैसे चलना, टहलना, दौड़ना, साइकिल चलाना या तैराकी करना करिए.
(अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).
और खबरों के लिए क्लिक करें
तोंद घटानी है तो करें ये 4 आसान काम! जानें पेट की चर्बी बढ़ने के कारण और उपाय
जायफल कई बीमारियों में है रामबाण, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान! पाचन और यौन रोगों में भी फायदेमंद
क्या रोजाना दूध पीना चाहिए? दूध पीने का सबसे अच्छा समय क्या है? एक्सपर्ट्स ने बताए जवाब
इन 6 घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग स्किन, होगी मुलायम और आएगा ग्लो! सभी होंगे आकर्षित
जानें उस वर्कआउट के बारे में जिससे वजन के साथ ही बैली फैट होगा कम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं