Signs Of Toxic Mother In Law: अपनी लाइफ में हम कई रिश्तों के साथ रहते हैं. कुछ रिश्ते हमारें जीवन में खुशियां और सहजता लाती हैं तो कुछ परेशानियों का कारण बन जाती है. खासकर अगर हमारे आसपास कोई व्यक्ति टॉक्सिक पर्सनालिटी का हो तो परेशानी काफी बढ़ सकती है. सास के रिश्ते के नाम में ही निगेटिविटी का अहसास जुड़ा हुआ है. ऐसे में अगर सास की पर्सनालिटी टॉक्सिक हो तो परेशानी कई गुणा बढ़ सकती है. टॉक्सिक लोग अक्सर रिश्तों में पर हावी रहते हैं और बड़ी बारिकी से चाल चलते हैं . सासों के मामले में उनके स्वभाव की यह खराबी अक्सर उनके अपने बच्चे यानी आपके पति को नजर नहीं आती है. इस तरह के स्वाभाव का कारण कम आत्मसम्मान, चिंता और अवसाद भी हो सकता है. आइए जानते हैं टॉक्सिक सास के लक्षण और उससे बचाव के तरीके.
टॉक्सिक मदर इन लॉ के ये हैं लक्षण, पहचान से कर सकते हैं बचाव |Toxic Mother-in-Laws: Signs & How to Deal With One
- सीमाओं का सम्मान नहीं : रिश्ते में सहज और सुरक्षित रखने के लिए हेल्दी लिमिट तय करना बहुत जरूरी है. अक्सर टॉक्सिक पर्सनालिटी की सास सीमा से आगे बढ़कर आपके जीवनसाथी को आपसे बहुत कुछ छुपाने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं. इसके लिए आपके घर में दखल देने, बच्चों की परवरिश पर सवाल उठाकर आपके जीवनसाथी से आपके रिश्ते में परेशानी खड़ी कर सकती हैं.
- अपने आप को हमेशा सही समझना : टॉक्सिक पर्सनालिटी की सास की हर बात में अपनी राय होती है चाहे वह खाना बनाने की बात हो या बच्चों के पालन पोषण की.यहां तक कि वह यह भी तय करना चाहती हैं कि उनके बेटे को अपने जीवनसाथी से क्या चाहिए. बहु बेटे में गलतफहमी बढ़ाकर वह उनके बीच अपना महत्व बढ़ाना चाहती हैं. हर बात में वे स्वयं को ही सही ठहराती हैं.
- मैनिपुलेटर : अक्सर टॉक्सिक मदर इन लॉ चालाक मैनिपुलेटर होती हैं. वे अपने आप को हमेशा अच्छी और आपका केयर करने वाले के रूप में पेश करती हैं. आपके साथ अच्छे संबंध का नाटक भी कर सकती हैं. आपके गुड बुक में शामिल होने के लिए अपने बेटे की बुराई भी कर सकती हैं. आपकी बातों को घुमाफिरा कर आपके पति तक पहुंचाकर नुकसान पहुंचा सकती हैं.
- कभी मदद न करना : जब कभी आपकी सास को आपकी जरूरत हो तो यह आपका फर्ज है कि आप उनके लिए अपना करियर और काम दांव पर लगाकर उनकी सेवा में हाजिर रहें. लेकिन अगर कभी आपको अपने काम या करियर को समय देने के लिए उनकी जरूतर पड़े तो वे आपकी मदद के लिए उपलब्ध नहीं होती. या तो उनकी तबियत अचानक से खराब हो जाती है या उन्हें कहीं बाहर जाना होता है. अपने मुश्किल टाइम में आप अकेली ही होती हैं. वे कभी मांगने पर या खुद बढ़ कर आपकी मदद नहीं करतीं.
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में डैंड्रफ का रामबाण इलाज हैं ये घरेलू उपाय, दो हफ्ते में सिर से गायब हो जाएगी रूसी
टॉक्सिक सास से कैसे करें अपना बचाव | How do I deal with a selfish mother-in-law?
पति से खुलकर बात करें
अगर आप इस समस्या का सामना कर रही हैं तो इस बारे में पति से खुलकर बात करें. शुरुआत में हो सकता है कि पति सहयोग न करें या बुरा मान जाए लेकिन अपनी बात अच्छे से और समझदारी से रखें. इतने सालों से साथ रहने के कारण बेटा अपनी मां को जरूर अच्छी तरह से जानता होगा.
सीमा तय करें
यह रिश्ता बहुत अहम और नाजुक होता है लेकिन शांति से रहने के लिए अपने बीच जरूर सीमा तय कर लें . इस बारे में पति से बात करें. किन बातों में आपको दखलअंदाजी नहीं पसंद है इस पर खुलकर बात करें.
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में डैंड्रफ का रामबाण इलाज हैं ये घरेलू उपाय, दो हफ्ते में सिर से गायब हो जाएगी रूसी
विक्टिम कार्ड प्ले न करें
अपने आप को विक्टिम की तरह पेश करने से बचें. इससे फायदा नहीं होता है. उलटा जीवनसाथी आपसे परेशान और नाराज हो सकता है. अपने आप को दुखी और परेशान दिखाने से कोई फायदा नहीं होगा. उलटा अगर आप खुद को मजबूत दिखाती हैं तो रिश्ते का सहज होना मुमकिन हो सकता है.
वास्तविक उम्मीद रखें
ऐसे रिश्ते मेंहमेशा वास्तविक उम्मीद रखनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि आपके झुक जाने से सासू मां का दिल पिघल सकता है तो इसका सच होना मुश्किल है. समस्या बहुत गंभीर हो तो कुछ दूरी बनाकर रखना ही बेहतर होगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं