विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

Tomato Benefits: वजन कम करने से लेकर इन बीमारियों से बचाता है टमाटर, जानें सर्दियों में इसे खाने से होने वाले फायदे

Tomato Benefits in Winters: सर्दियों के मौसम में कई ऐसी सब्जियां आती है जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इन्हीं सब्जियों में से एक है टमाटर. टमाटर एक ऐसी सब्जी जिसका इस्तेमाल हर घर में हर दिन होता है. आइए जानते हैं सर्दियों में इसे खाने से होने वाले फायदे.

Tomato Benefits: वजन कम करने से लेकर इन बीमारियों से बचाता है टमाटर, जानें सर्दियों में इसे खाने से होने वाले फायदे
सर्दियों में टमाटर खाने के फायदे

Tomato Benefits in Winters: सर्दियों के मौसम में कई ऐसी सब्जियां आती है जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इन्हीं सब्जियों में से एक है टमाटर. टमाटर एक ऐसी सब्जी जिसका इस्तेमाल हर घर में हर दिन होता है. टमाटर किसी भी सब्जी के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. दरअसल इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, फोलेट और कैल्शियम जैसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं. जो डायबिटीज, कैंसर जैसी कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं.

टमाटर को वजन घटाने के लिए काफी असरकारी माना जाता है. अगर आप बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो आप टमाटर को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. टमाटर को आप कई तरीके से प्रयोग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल सब्जी में, जूस बनाकर या फिर सलाद के रूप में किया जाता है. टमाटर में पाया जाने वाला विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मदद करता है. वहीं कुछ लोग खाने में प्याज लहसुन का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए टमाटर ग्रेवी का काम करता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं.टमाटर को स्वाद और सेहत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन कहना गलत नहीं होगा. इसका सेवन करने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं. तो आइए जानते हैं सर्दियों में टमाटर खाने के फायदे.

हटाना चाहती हैं दाग-धब्बे लेकिन नहीं मिल रहा कोई उपाय तो बस लगाकर देख लीजिए टमाटर, Dark Spots हो जाएंगे दूर 

टमाटर खाने के फायदे

  • पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद.
  • ब्लड सर्कुलेशन में फायदेमंद.
  • कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है.
  • शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है.
  • स्किन के लिए फायदेमंद.
  • शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है.
  • वजन घटाने के लिए फायदेमंद.
  • इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद.

टमाटर का इस्तेमाल ऐसे करें स्किन का ख्याल रखने में, चेहरे पर नजर आएगा गुलाबी निखार

दिल का ख्याल रखने से लेकर Weight Loss तक में मदद करता है Tomato Soup, सर्दियों में वरदान से कम नहीं

अपनी डाइट में कैसे करे शामिल 

  • आप टमाटर का सूप बनाकर पी सकते हैं.
  • खाने के साथ सलाद के तौर पर टमाटर खाएं.
  • सैंडविच और बर्गर के साथ टमाटर की स्लाइस जरूर मिलाएं.
  • टमाटर का सूप या इसकी स्मूथी बनाकर इसका सेवन करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tomato, Tomato Benefits, Tomato Benefits In Winters, टमाटर खाने के फायदे, सर्दियों में टमाटर खाने के फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com