विज्ञापन

जो चीजें हम हेल्दी समझते थे, वही निकली सबसे खतरनाक! 2025 की 7 बड़ी हेल्थ गलतफहमियां

Biggest Health Misconceptions: 2025 ने हमें यह सीख दी कि सेहत सिर्फ सुनी-सुनाई बातों या सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड्स से नहीं सुधरती. इसके लिए सही जानकारी, तर्क और समझ की जरूरत होती है. आइए जानें इस साल की वे 7 बड़ी हेल्थ गलतफहमियां, जो हेल्दी के नाम पर सबसे खतरनाक साबित हुईं.

जो चीजें हम हेल्दी समझते थे, वही निकली सबसे खतरनाक! 2025 की 7 बड़ी हेल्थ गलतफहमियां
Year Ender 2025: साल 2025 सेहत की दुनिया में अनगिनत बदलावों और खुलासों का साल रहा.

Dangerous Health Trends: साल 2025 सेहत की दुनिया में अनगिनत बदलावों और खुलासों का साल रहा. नई स्टडीज, रिसर्च और एक्सपर्ट की राय ने कई ऐसी मान्यताओं पर सवाल खड़े किए, जिन्हें हम सालों से अपने रूटीन का हिस्सा समझकर मानते आ रहे थे. अक्सर हम सोचते हैं कि अगर कोई चीज प्राकृतिक, ऑर्गेनिक या ट्रेंडिंग है, तो वह हमारे लिए पूरी तरह सुरक्षित होगी. लेकिन, सच यह है कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. स्वास्थ्य के नाम पर फैली गलतफहमियां कभी-कभी हमारी लाइफस्टाइल को सुधारने की बजाय नुकसान पहुंचा देती हैं.

2025 ने हमें यह सीख दी कि सेहत सिर्फ सुनी-सुनाई बातों या सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड्स से नहीं सुधरती. इसके लिए सही जानकारी, तर्क और समझ की जरूरत होती है. आइए जानें इस साल की वे 7 बड़ी हेल्थ गलतफहमियां, जो हेल्दी के नाम पर सबसे खतरनाक साबित हुईं.

इस साल की हेल्थ से जुड़ी बड़ी गलतियां | Big Health Mistakes of 2025

1. रोज डिटॉक्स ड्रिंक पीना जरूरी है

लोगों को लगता था कि सुबह नींबू पानी, ग्रीन जूस या डिटॉक्स ड्रिंक पीने से शरीर की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है, लेकिन 2025 की स्टडीज ने दिखाया कि बार-बार डिटॉक्सीफिकेशन की कोशिश से पेट के माइक्रोबायोटा इंबैलेंस हो सकते हैं. इससे गैस, ब्लोटिंग और कमजोरी जैसी दिक्कतें बढ़ीं.

2. शुगर-फ्री प्रोडक्ट्स सुरक्षित हैं

डायबिटीज और फिटनेस के नाम पर शुगर-फ्री मिठाइयां, ड्रिंक्स और बिस्कुट खूब खाए गए. बाद में पता चला कि इनमे उपयोग होने वाले आर्टिफिशियल स्वीटनर आंतों के गुड बैक्टीरिया को नुकसान पहुंचा सकते हैं और लंबे समय में मेटाबोलिक समस्याओं को बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हीटर चलाते समय कमरे में क्यों रखनी चाहिए पानी की बाल्टी? वैज्ञानिक कारण जानकर चौंक जाएंगे आप!

3. पावर नैप यानी किसी भी समय सो जाना फायदेमंद

पिछले कुछ सालों में पावर नैप का ट्रेंड तेजी से बढ़ा. लोग समझ बैठे कि चाहे जब सो जाओ, लाभ ही मिलेगा. 2025 में यह खुलासा हुआ कि अनियमित समय पर सोना शरीर की स्लीप साइकल को बिगाड़ता है और दिल व दिमाग दोनों पर बुरा असर डाल सकता है.

4. फलों का जूस फल से ज्यादा हेल्दी

यह सोचकर कि जूस में ज्यादा विटामिन मिलते हैं, लोग फ्रूट जूस को सुपरफूड समझने लगे. लेकिन स्टडीज ने यह स्पष्ट किया कि जूस में फाइबर लगभग नहीं होता और उसमें शुगर जल्दी अवशोषित होकर ब्लड शुगर को बढ़ा देती है. पूरा फल ज्यादा लाभदायक है.

ये भी पढ़ें: मैं सुबह जल्दी नहीं उठ पाता हूं, क्या करूं? जानें ठंड में जल्दी कैसे उठें? 5 मिनट में बिस्तर छोड़ने के 7 अचूक तरीके

Latest and Breaking News on NDTV

5. सप्लीमेंट्स ही असली न्यूट्रिशन

2025 के हेल्थ मार्केट में विटामिन, प्रोटीन, कोलेजन और हर्बल कैप्सूल की बाढ़ आ गई. लेकिन, यह सच सामने आया कि बिना टेस्ट और डॉक्टर की सलाह के सप्लीमेंट लेना लिवर और किडनी पर भारी पड़ सकता है. न्यूट्रिशन का सबसे सुरक्षित स्रोत हमेशा भोजन ही है.

6. ऑर्गेनिक मतलब 100% सुरक्षित

लोगों ने मान लिया कि ऑर्गेनिक खाना किसी जादुई औषधि की तरह होता है. लेकिन, इस साल पता चला कि कई ऑर्गेनिक प्रोडक्ट सही प्रक्रिया से नहीं उगाए जाते और उनमें भी फफूंदी, बैक्टीरिया या प्राकृतिक टॉक्सिन्स का खतरा मौजूद रहता है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में उंगलियों की सूजन को कैसे ठीक करें? चमत्कारी उपाय से कम नहीं हैं ये 5 देसी घरेलू नुस्खे

7. ज्यादा जिम-ज्यादा हेल्थ

फिटनेस ट्रेंड्स ने लोगों को जिम में घंटों पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया. लेकिन, ओवर-ट्रेनिंग से नींद खराब होना, हार्मोनल इंबैलेंस और स्ट्रेस बढ़ना जैसी समस्याएं सामने आईं. एक्सपर्ट्स के अनुसार शरीर को आराम उतना ही जरूरी है जितना व्यायाम.

2025 ने हमें यह सिखाया कि स्वास्थ्य के मामले में आंख मूंदकर किसी भी सलाह पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है. असली सेहत वही है जो संतुलन, समझ और वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर बनाई जाए, न कि वायरल ट्रेंड्स और आधी-अधूरी जानकारी पर.

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com