विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

Symptoms Of PCOS: महिलाएं गर्भाशय से जुड़ी बीमारी का इन शारीरिक बदलावों से लगा सकती हैं पता

Signs Of PCOS Getting Worse: पीसीओएस बांझपन का एक प्रमुख कारण है. अगर आप भी अचानक वेट गेन या चेहरे पर बालों के बढ़ने का सिललिसा महसूस कर रही हैं तो हो सकता है आप पीसीओएस की शिकार हों.

Symptoms Of PCOS: महिलाएं गर्भाशय से जुड़ी बीमारी का इन शारीरिक बदलावों से लगा सकती हैं पता
PCOS Problem का जल्द निवारण करना चाहिए वर्ना बहुत देर हो सकती है.

How To Find PCOS Problem: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम यानी पीसीओएस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हार्मोन का अधिक उत्पादन, अनियमित पीरियड्स (Irregular Periods) और अंडाशय में सिस्ट का कारण बनता है. पीसीओएस आपके प्रजनन और मेटाबॉलिक हेल्थ में हस्तक्षेप कर सकता है और कई लक्षण पैदा कर सकता है. पीसीओएस बांझपन (Infertility) का एक प्रमुख कारण है. अगर आप भी अचानक वेट गेन या चेहरे पर बालों के बढ़ने का सिललिसा महसूस कर रही हैं तो हो सकता है आप पीसीओएस की शिकार हों. किसी भी महिला के लिए ये जानना आसान नहीं है कि वह पीसीओएस की शिकार है या नहीं. इसके लिए अपने शरीर में हो रहे बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि आप कैसे इस बात को जान सकती हैं कि आप पीसीओएस से प्रभावित हैं.

पीसीओएस के संकेत या लक्षण | PCOS Signs Or Symptoms

1) अनियमित पीरियड्स: ओव्यूलेशन की कमी हर महीने गर्भाशय की लेयर को बहने से रोकती है. पीसीओएस वाली कुछ महिलाओं को साल में आठ से कम पीरियड्स आते हैं या बिल्कुल नहीं आते.

2) हैवी ब्लीडिंग: गर्भाशय की परत लंबे समय तक बनी रहती है, इसलिए आपके पीरियड्स सामान्य से अधिक हैवी हो सकते हैं.

आयुर्वेद के ये कारगर टिप्स अपनाकर कुछ ही दिनों में काबू हो जाएगा ब्लड शुगर लेवल

3) अनचाहे बाल: इस स्थिति वाली 70 प्रतिशत से अधिक महिलाओं में चेहरे और शरीर पर बाल उगाने लगते हैं. जिसमें उनकी पीठ, पेट के साथ ही छाती पर बाल शामिल हैं, बालों के अत्यधिक विकास को हिर्सुटिज़्म कहा जाता है.

7n7e11i

4) एक्ने: पुरुष हार्मोन स्किन को नॉर्मल से अधिक ऑयली बना सकते हैं और चेहरे, छाती और पीठ के ऊपरी हिस्से जैसे क्षेत्रों पर ब्रेकआउट का कारण बन सकते हैं.

5) वजन बढ़ना: PCOS से पीड़ित 80 प्रतिशत तक महिलाएं अधिक वजन वाली या मोटापे से ग्रस्त हो जाती हैं.

सुबह खाली पेट Breakfast में इन 5 Fruits को खाने से बदल जाती है काया, Radiant Skin के साथ मिलेंगे ये लाभ

6) गंजापन: पुरुष हार्मोन की बढ़ोतरी के कारण महिलाओं के सिर के बाल पतले हो जाते हैं और गिर सकते हैं, जो गंजेपन का कारण भी हो सकता है.

7) त्वचा का काला पड़ना: स्किन के काले धब्बे शरीर की सिलवटों जैसे गर्दन पर, कमर में और स्तनों के नीचे बन सकते हैं.

8) सिरदर्द: कुछ महिलाओं में हार्मोनल चेंजेस सिरदर्द को ट्रिगर कर सकता है. कई बार ऐसी महिलाओं माइग्रेन की समस्या देखी जाती है.

Video: पीसीओएस के लिए बेस्ट डाइट टिप्स

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PCOS, Symptoms Of PCOS, पीसीओएस के लक्षण, Signs Of PCOS, Pcos Symptoms
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com