Stroke Risk In Winter: सर्दियों का मौसम आते ही स्ट्रोक की संभावनाएं 30 फीसदी तक बढ़ जाती हैं. ठंड के महीनों में सभी प्रकार के स्ट्रोक के मामलों में वृद्धि हो सकती है. लोगों में स्ट्रोक के लक्षणों (Stroke Symptoms) और समय पर इलाज (Treatment) के महत्व के बारे में जागरूकता को अधिक प्रमुखता दी जानी चाहिए. स्ट्रोक के पहले 24 घंटों के भीतर समय पर इलाज से नुकसान को दूर करने का 70 प्रतिशत मौका मिलता है. समय पर इलाज की मदद से स्ट्रोक के मरीज (Stroke Patients) पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं. स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए मरीज इस बात के सबूत हैं. कई अध्ययनों के अनुसार सर्दियों के महीनों में इंफेक्शन (infection) की दर में वृद्धि, व्यायाम (Exercise) की कमी और हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), स्ट्रोक की बढ़ी हुई घटनाओं का कारण थे. सर्दियों के दौरान वायु काफी हद तक प्रदूषित रहती है. प्रदूषित वायु के कारण लोगों की छाती और हृदय की स्थिति और भी बिगड़ जाती है.
Heart Diseases Risk: हार्ट को हेल्दी रखने के लिए क्या करें और क्या न करें, सर्दियों में हार्ट को ऐसे रखें हेल्दी
हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक (Heart And Brain Stroke) एक खतरनाक बीमारी है. गलत लाइफस्टाइल के चलते आजकल 10 में से 6वां व्यक्ति इसकी चपेट में आ जाता है. इसके कारण कुछ लोग सुनने की क्षमता भी खो देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में इसका खतरा बढ़ जाता है यहां जानें कैसे और क्यों बढ़ जाता है सर्दियों में स्ट्रो का खतरा और क्या हैं स्ट्रोक का इलाज...
Swelling: खतरनाक हो सकती है शरीर की सूजन, जानें कारण और सूजन घटाने के घरेलू नुस्खे
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है स्ट्रोक का खतरा
सर्दियों के महीनों में इंफेक्शन की दर में वृद्धि, व्यायाम की कमी और हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक की बढ़े हुए मामलों का कारण है. सर्दियों के दौरान हवा काफी हद तक प्रदूषित होती है, जिससे छाती और हृदय की स्थिति बिगड़ जाती है. वहीं इस मौसम में खून गाढ़ा हो जाता है, जिससे रक्त की पतली नलिकाएं संकरी हो जाती हैं और उनका दबाव बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति भी स्ट्रोक का खतरा पैदा करती है.
सर्दियों में दिल के मरीजों के लिए दोगुना होता है जोखिम!
Diabetes: मीठा खाने से नहीं बढ़ता ब्लड शुगर लेवल! जानें क्या होती है डायबिटीज और इसके कारण
किन लोगों को होता है स्ट्रोक का ज्यादा खतरा?
किसी भी उम्र में स्ट्रोक का खतरा हो सकता है. चिंता की बात तो यह है कि आजकल 12% स्ट्रोक के मरीज 40 से कम उम्र के होते हैं. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हाई क्लोस्ट्रोल की समस्या है उन्हें इसके होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. वहीं गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन कर रही महिलाएं भी इसकी चपेट में जल्दी आ सकती हैं.
कैसे पहचानें स्ट्रोक के लक्षण
स्ट्रोक का सबसे सामान्य लक्षण होता है शरीर के किसी एक हिस्से में कमजोरी या लकवा जैसी स्थिति होना. स्ट्रोक आने पर मरीज एक तरफ से हाथ और पैर भी नहीं हिला पाता. बोलने में दिक्कत कम सुनाई देना और धुंधला दिखना भी स्ट्रोक के लक्षण है.
स्ट्रोक आने पर क्या बरतें सावधानी
स्ट्रोक आने पर अगर सही इलाज किया जाए इसके खतरे से बचा जा सकता है. स्ट्रोक आने पर रोगी को किसी पास के अस्पताल में ले जाना चाहिए, जहां 24 गुना 7 सीटी स्कैन, एमआरआई की सेवा उपलब्ध हो. लक्षण के शुरुआती घंटे के भीतर इलाज करके रोगी की जान बचाई जा सकती है.
Diabetes: करेला है ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अचूक रामबाण! जानें इस सुपरफूड के गजब फायदे
खूब पानी पानी चाहिए
सर्दियों में लोग कम पानी पीते हैं, जिसके कारण खून गाढ़ा हो जाता है. इससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप सर्दियों में अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीएं. साथ ही स्ट्रोक से बचने के लिए लोगों को ठंड में शराब और धूम्रपान का सेवन कम करना चाहिए.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Deadly Diseases 2019: इस साल सबसे घातक और जानलेवा रोगों में शुमार रहीं ये 10 बीमारियां
Eyesight: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं ये फूड्स, बुढा़पे में भी कमजोर नहीं होंगी आंखें!
Winter Fruits: सर्दियों में ये फल रखेंगे शरीर को गर्म, सर्दी-खांसी के साथ दूर करेंगे कई समस्याएं
Winter Skin Care Tips: 3 सुपरफूड्स जो सर्दियों में देंगे ग्लोइंग स्किन, डाइट में करें शामिल
Cough Home Remedies: लगातार खाँसी आपको परेशान कर रही है? अनानास का जूस दे सकता है जल्द राहत
Weight Loss: तेजी से घटाना चाहते हैं वजन तो ये ड्रिंक्स करेंगी मदद! बनाना भी आसान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं