
कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल का कहना है कि सोनाली की हालत स्थिर है और बिना किसी परेशानी के उनका उलाज चल रहा है. उन्होंने गुरुवार रात ट्वीट कर बताया कि सोनाली की हालत अब स्थिर है.
यह भी पढ़ें
सोनाली बेंद्रे के बेटे Ranveer का नहीं है कोई तोड़, हुए मां से भी हाइट में लंबे और पापा से भी हैंडसम, PHOTO देख लोग बोले- OMG !
काजोल से लेकर सोनाली तक मां बनने के बाद इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों से लिया ब्रेक, फिर किया धांसू कमबैक
सोनाली फोगाट मर्डर केस में सीबीआई ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, पर्सनल असिस्टेंट समेत 2 पर है जबरन ड्रग्स देने का आरोप
उन्होंने ट्वीट कर कहा,"सोनाली को प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया. उनकी हालत अब स्थिर है. उनका बिना किसी रूकावट के इलाज हो रहा है. यह लंबी यात्रा है लेकिन हमने इसकी शुरुआत बहुत ही सकारात्मकता के साथ की."

सोनाली (43) का न्यूयॉर्क में मेटास्टैटिक कैंसर का इलाज चल रहा है. उन्होंने जुलाई में सार्वजनिक रूप से बताया था कि वह हाई-ग्रेड कैंसर से ग्रस्त हैं.
Fight Against Cancer: कुछ यूं बेटे का साथ पाकर इस जंग में आगे बढ़ रही हैं Sonali Bendre
Sonali Bendre से जानें कैंसर के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके
High Grade Metastatic Cancer की शिकार हुईं सोनाली बेंद्रे, जानें इसके बारे में सबकुछ
कैंसर का पता चलने के बाद से सोनाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय है और लगातार अपने प्रशंसकों के साथ अपनी सेहत को लेकर अपडेट कर रही हैं.
सोनाली ने साल 2002 में गोल्डी के साथ शादी की थी और दोनों का 12 साल का बेटा रणवीर है.