विज्ञापन
Story ProgressBack

कम सोने, नींद की कमी से ओवेरियन और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा, इलाज में भी आती है परेशानी : विशेषज्ञ

लैंसेट में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन से यह बात सामने आई है कि अनिद्रा का इलाज करने से हाई रेंज के ओवेरियन कैंसर से जीवित रहने की संभावना बढ़ सकती है. इससे ओवेरियन कैंसर को रोका जा सकता है.

Read Time: 4 mins
कम सोने, नींद की कमी से ओवेरियन और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा, इलाज में भी आती है परेशानी : विशेषज्ञ
कैंसर की घटनाएं और व्यापकता बढ़ती जा रही है.

विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अनिद्रा से पीड़ित महिलाओं में ओवेरियन कैंसर होने का खतरा काफी ज्यादा हो सकता है. इस बीमारी को अंग्रेजी में इंसोमनिया के नाम से जाना जाता है. यह नींद न आने की एक बीमारी है. इसमें व्यक्ति को सोने में असुविधा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसमें नींद की कमी या नींद पूरी नहीं हो पाने की समस्या भी रहती है.

यह भी पढ़ें: कमर दर्द से राहत पाने के लिए 3 बेहद आसान और कारगर योग, जानें स्टेप बाई स्टेप पूरा तरीका

इस बीमारी से पीड़ित लोगों के बहुत जल्दी जागने और फिर से न सो पाने की संभावना भी होती है. अक्सर मरीज जागने के बाद भी थका हुआ सा महसूस करता है. गोवा के मणिपाल अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. किंजल कोठारी ने आईएएनएस को बताया, "अनिद्रा आमतौर पर तनाव और चिंता से जुड़ी होती है. यह ओवेरियन कैंसर से पीड़ित लोगों में जोखिम और जीवित रहने की दर में भी भूमिका निभा सकती है. शोध से यह बात सामने आई है कि नींद का अशांत पैटर्न सूजन को बढ़ा सकता है, साथ ही इम्यून सिस्टम को भी कमजोर कर सकता है, जिससे कैंसर होने का खतरा बना रहता है."

अनिद्रा का इलाज करने से कैंसर की रोकथाम?

लैंसेट में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन से यह बात सामने आई है कि अनिद्रा का इलाज करने से हाई रेंज के ओवेरियन कैंसर से जीवित रहने की संभावना बढ़ सकती है. इससे ओवेरियन कैंसर को रोका जा सकता है.

कैंसर की घटनाएं और व्यापकता बढ़ती जा रही है. इस प्रवृत्ति के साथ रोग के पैटर्न और रोगी के जीवित रहने और लाइफ क्वालिटी में सुधार के तरीकों का अध्ययन करने की बहुत जरूरत है.

यह भी पढ़ें: घुटनों में दर्द होने के 5 बड़े कारण, क्या आप जानते हैं कि आपको क्यों ज्यादा देर बैठने और चलने में दर्द होता है

कैंसर रोगियों में नींद संबंधी विकार बहुत कॉमन:

केएमसी अस्पताल, मैंगलोर के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सलाहकार डॉ. कार्तिक के.एस. ने आईएएनएस को बताया, "कैंसर रोगियों में नींद संबंधी विकार आम है. यह नींद न आने या असामान्य नींद की प्रवृत्ति के कारण हो सकता है. संभवतः आधे से ज्यादा रोगी इससे प्रभावित होते हैं. इससे रोगी के लाइफ क्वालिटी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है."

डॉक्टर ने कहा कि नींद संबंधी लक्षण रोगी और परिवार पर रोग के मनोवैज्ञानिक प्रभाव के कारण भी हो सकते हैं. डॉ. कार्तिक ने कहा, "कैंसर के दर्द और दबाव के लक्षणों के कारण मरीजों की नींद में कमी हो सकती है. उपचार के दुष्प्रभाव और जटिलताएं जैसे मतली और उल्टी भी नींद को प्रभावित कर सकती है."

ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर का रिस्क ज्यादा:

चेन्नई के एमजीएम कैंसर संस्थान में निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार - मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. एम.ए. राजा ने बताया, "अनिद्रा जैसे नींद संबंधी विकार ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर के जोखिम को बढ़ाने और उनके निदान को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए जाने जाते हैं."

डॉक्टर ने कहा, "नींद मानव शरीर के लिए बहुत जरूरी है, यह अंतःस्रावी (एंडोक्राइन), मेटाबॉलज्म, (मेटाबोलिक) इम्यूनो रेगुलेटरी पाथवे में परेशानी पैदा करता है, जो रोगी में नींद संबंधी बीमारियों को बढ़ावा देता है. इन सबसे कैंसर को बढ़ावा मिलता है."

यह भी पढ़ें: दुबलेपन से परेशान हैं, तो इन 5 चीजों को खाएं, कमजोर शरीर पर चढ़ने लगेगा मांस

इसके अलावा अनिद्रा अक्सर रोगी को खराब मानसिक स्वास्थ्य की ओर ले जाती है, जो अप्रत्यक्ष रूप से कैंसर चिकित्सा के दौरान उपचार में बाधा बनती है.

डॉ. किंजल ने कहा, "अनिद्रा के लिए संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी (कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी) ओवेरियन कैंसर में मरीज को बेहतर नींद देने के साथ रोग के खिलाफ लड़ने में भी मदद करती है, जिससे परिणामों में सुधार देखा जा सकता है."

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कमर दर्द से राहत पाने के लिए 3 बेहद आसान और कारगर योग, जानें स्टेप बाई स्टेप पूरा तरीका
कम सोने, नींद की कमी से ओवेरियन और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा, इलाज में भी आती है परेशानी : विशेषज्ञ
माता पिता के लिए बहुत काम ही हैं मनोज बाजपेयी की ये Parenting Tips, बच्चों के कदम चूमेंगी खुशियां और सक्सेस
Next Article
माता पिता के लिए बहुत काम ही हैं मनोज बाजपेयी की ये Parenting Tips, बच्चों के कदम चूमेंगी खुशियां और सक्सेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;