विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2024

कमर दर्द से राहत पाने के लिए 3 बेहद आसान और कारगर योग, जानें स्टेप बाई स्टेप पूरा तरीका

Back Pain Relief Yoga: इन तीन योगासनों को अपने रूटीन में शामिल करके आप पीठ दर्द से राहत पा सकते हैं और अपने शरीर को हेल्दी और लचीला बना सकते हैं. योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति के लिए भी बहुत लाभकारी है.

कमर दर्द से राहत पाने के लिए 3 बेहद आसान और कारगर योग, जानें स्टेप बाई स्टेप पूरा तरीका
Yoga For Back Pain: योग के माध्यम से इस दर्द से राहत पाना संभव है.

Yoga To Get Telief From Back Pain: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पीठ दर्द एक आम समस्या बन गई है. लंबे समय तक बैठने, गलत तरीके से उठने-बैठने या भारी वजन उठाने के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है. योग के माध्यम से इस दर्द से राहत पाना न केवल संभव है, बल्कि यह एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका भी है. यहां हम तीन सरल और प्रभावी योगासन बताए जा रहे हैं जो पीठ दर्द से राहत दिलाने में सहायक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घुटनों में दर्द होने के 5 बड़े कारण, क्या आप जानते हैं कि आपको क्यों ज्यादा देर बैठने और चलने में दर्द होता है

पीठ दर्द से राहत पाने के लिए योग | Yoga To Get Relief From Back Pain

1. भुजंगासन

  • पेट के बल लेट जाएँ और पैर सीधे रखें.
  • हाथों को कंधों के पास जमीन पर रखें.
  • सांस लेते हुए धीरे-धीरे अपने सिर और छाती को उठाएं.
  • नाभि तक का हिस्सा जमीन से उठाएं और अपनी बाहों को सीधा रखें.
  • सिर ऊपर की ओर रखें और इस स्थिति में 15-30 सेकंड तक रुकें.
  • धीरे-धीरे वापस सामान्य स्थिति में आएं और प्रक्रिया को 3-5 बार दोहराएं.

2. अधो मुख शवासन

  • अपने हाथों और घुटनों के बल आ जाएं.
  • धीरे-धीरे अपने घुटनों को उठाएं और अपने कूल्हों को ऊपर की ओर उठाएं.
  • शरीर को उल्टा V आकार दें और सिर को नीचे की ओर रखें.
  • एड़ियों को जमीन की ओर खींचें और हाथों को सीधा रखें.
  • इस स्थिति में 15-30 सेकंड तक रुकें और सामान्य श्वास लें.
  • धीरे-धीरे घुटनों को जमीन पर लाकर सामान्य स्थिति में आएं और प्रक्रिया को 3-5 बार दोहराएं.

यह भी पढ़ें: दुबलेपन से परेशान हैं, तो इन 5 चीजों को खाएं, कमजोर शरीर पर चढ़ने लगेगा मांस

3. बालास

  • वज्रासन में बैठ जाएं.
  • धीरे-धीरे अपने शरीर को आगे की ओर झुकाएं और माथे को जमीन पर रखें.
  • हाथों को सामने की ओर फैलाएं या पीछे की ओर रखें.
  • इस स्थिति में 30 सेकंड से 2 मिनट तक रहें और सामान्य श्वास लें.
  • धीरे-धीरे वापस सामान्य स्थिति में आएं और प्रक्रिया को 3-5 बार दोहराएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com