विज्ञापन

मेघालय के गांव में बांग्लादेशी गैंग का हमला, सोते शख्स को हथकड़ी लगाकर घसीटा, गला काटने वाले थे कि...

बांग्लादेश से आए करीब 9 लोगों के गैंग ने आधी रात के बाद मेघालय सीमा से 8-10 किमी दूर रोंगदोंगाई में गांव घुसपैठ की. बदमाशों ने एक गांववाले को अगवा कर लिया और गला काटने के लिए घसीटकर ले जाने लगे, लेकिन वह बच निकला.

मेघालय के गांव में बांग्लादेशी गैंग का हमला, सोते शख्स को हथकड़ी लगाकर घसीटा, गला काटने वाले थे कि...
  • मेघालय के दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के एक गांव में बांग्लादेशी हथियारबंद गिरोह ने घुसपैठ की.
  • गिरोह ने गांव में एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. भीड़ आने पर भाग गए.
  • गिरोह में बांग्लादेशी पुलिस कॉन्स्टेबल के शामिल होने का शक है. चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर उस समय तनाव बढ़ गया, जब बांग्लादेश से आए एक हथियारबंद गिरोह ने न सिर्फ भारतीय सीमा में घुसपैठ की बल्कि एक गांव में एक शख्स को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन पर भारतीय नागरिक को अगवा करने और उसकी हत्या की कोशिश का आरोप लगाया गया है. 

आधी रात को गांव पर बोला धावा

यह घटना 8 अगस्त की रात को दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के रोंगदंगाई गांव में हुई. रात के करीब 3 बजे 8-9 हथियारबंद लोगों का गिरोह सीमा पार करे गांव में घुस आया. इन लोगों ने बालसरंग ए. मारक की दुकान में धावा बोल दिया, जहां वह सो रहा था. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने बंदूक की नोंक पर मारक को धमकाया और हथकड़ी पहना दी. इसके बाद उसे घसीटते हुए न्यू रोंगदंगाई की ओर ले जाने लगे, जहां उनकी योजना कथित तौर पर उसका गला काटने की थी.

मारक बहादुरी दिखाते हुए हमलावरों के चंगुल से भाग निकला और एक घर में घुस गया. हमलावरों ने उसका पीछा करते हुए गोलियां चलाईं. हालांकि मारक किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहा. इस बीच, गांव वालों ने शोर मचाया तो हमलावर घबराकर भाग गए. एक बदमाश को गांववालों ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस और BSF ने खोनजोय गांव के पास से तीन अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया.

हथकड़ी समेत कई संदिग्ध सामान बरामद 

हमलावरों के भागने के बाद गांववालों को घटनास्थल पर कई संदिग्ध चीजें मिलीं. इनमें एक बांग्लादेशी पुलिस कॉन्स्टेबल का पहचान पत्र और बांग्लादेशी रुपये शामिल थे. गांववालों ने इन चीजों को पुलिस को सौंप दिया. बाद में, पुलिस को मौके से और चीजें भी मिलीं, जिनमें हथकड़ी, एक मैगज़ीन कवर, पिस्तौल रखने का होल्स्टर, रेडियो सेट, मोबाइल फोन, चेहरे के मास्क, कुल्हाड़ी और तार कटर शामिल हैं.

एक दिन पहले भी हुई थी घुसपैठ

इससे एक दिन पहले आठ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों ने बागली इलाके में पत्थर की एक खदान में घुसपैठ की थी. हालिया घटना के बाद, बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी है. बीएसएफ सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है और उससे कड़ी पूछताछ चल रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com