Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा असर पड़ता है हमारी स्किन पर. सर्द मौसम में चलने वाली तेज हवाएं हमारी स्किन को ड्राई और बेजान कर देती हैं. जिस वजह से हमारी स्किन मुरझाई सी नजर आने लगती है. वही घूल मिट्टी और सन रेज भी स्किन पर असर डालती हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी स्किन की केयर अच्छे से करें. डे स्किन केयर के साथ ही नाइट स्किन केयर भी बेहद जरूरी होती है. आप विंटर स्किन केयर (Winter skin care tips) करते समय कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं, जिससे आपकी स्किन सुबह फ्रेश नजर आए. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्किन केयर टिप्स बताएंगे जो सर्दियों के मौसम में भी आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और ग्लासी रखने में मदद कर सकते हैं.
सर्दियों में स्किन केयर टिप्स ( Winter Skin Care Tips)
सर्दियों के मौसम में अगर आप भी ड्राई और बेजान स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स-
1. सर्दियों में अपनी स्किन को एक दिन के अंतर पर एक्सफोलिएट जरूर करें. ऐसा करने से स्किन पर डेड स्किन सेल्स खत्म होते रहते हैं और स्किन सॉफ्ट बनी रहती है. इसके लिए आप घर पर बने स्क्रब या फिर बाजर से स्क्रब लाकर घर पर खुद से कर सकती हैं. या फिर आप चाहें तो ओट्स या कॉफी में नारियल तेल मिलाकर भी इससे स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं.
2. चेहरे पर मसाज करें. रात हो या फिर दिन सर्द मौसम में अपनी स्किन को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको आलस को दूर करना होगा. आपको स्किन को मॉइश्चराइज बनाए रखने के लिए फेस का मसाज करना होगा. इसके लिए आप एलोवेरा जेल, नारियल तेल या फिर कोई अच्छी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. रात को सोने से पहले अपनी स्किन को किसी अच्छे मॉइश्चराइज, जेल या क्रीम को फेस पर जरूर लगाएं. अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर सर्दियों के लिए बेस्ट माना गया है. आप इसे फेस के साथ हाथ और पैरों पर भी लगा सकते हैं.
4. रात को सोने से पहले अपने फेस को अच्छे से क्लीन जरूर कर लें. इसके लिए आप नारियल तेल, कच्चा दूध या फिर किसी बेहतरीन क्लिंजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं