How to Clean Ear Wax | Kan Ki Gandagi Nikalne Ke Upay: अगर आपके भी कान में खुजली रहती है, बार बार आप कान में उंगली करते हैं, तो आपको यह जानने की जरूरत है कि कान का मैल (Kan Ka Mail) निकालने के लिए आप क्या करें. अक्सर लोग कान का मैल निकालने की दवा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार जब कान की सफाई करने के लिए दवाई न हो तो क्या किया जाए. अरे भई ऐसे में आप कान का मैल निकालने के लिए घरेलू तरीकों (Gharelu Tareeke) का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, तो मिनटों में कान का मैल बाहर निकाल सकते हैं. कान साफ करने का तरीका या कान की गंदगी (ear wax) कैसे साफ करें जैसे सवाल हमसे अक्सर पूछे जाते हैं. तो चलिए यहां जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों (Home Remedies) के बारे में जिनका इस्तेमाल करने से कान के अंदर जमा मैल खुद बा खुद बाहर निकलने लगेगा. तो देर किस बात की जानिए जानते हैं कानों को साफ करने के 4 घरेलू नुस्खे.
घर पर कान साफ़ करने के तरीके | Kaan Saaf Karne Ka Tarika | How can I clean my ears at home
पानी से कान की सफाई कैसे करें
कान को पानी से भी साफ किया जाता है. इसके लिए आपको पानी को हल्का गुनगुना करना होगा. इसके बाद इसे कान में डालें. कुछ देर बाद आप कान को नीचे की तरफ कर इसे बाहर निकाल सकते हैं. ध्यान रहे एक साथ दोनों कानों में पानी न डालें. एक एक करके ही ऐसा करें. एक साथ दोनों कानों में पानी डालने से पानी को निकालने और इसके कान में बने रहने की समस्या हो सकती है. तो इस तरीके को अपनाने से पहले अच्छी तरह सीख लें.
सरसों के तेल से कान साफ करने का तरीका
आप कान को साफ करने के लिए तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कुछ लोग इसके लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह ज्यादा गाढ़ा होने के चलते समस्या कर सकता है. इसलिए अगर आप सरसों के तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इसे पका लें. और ठंडा करने के बाद ही इस्तेमाल करें. कुछ लोग इसमें लहसुन भी पका लेते हैं. और तेल को छानकर इस्तेमाल में लाते हैं.
बेबी ऑयल से कान की सफाई करने का तरीका
अगर आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल कान साफ करने के लिए करना चाहते हैं तो आपको कान में बेबी ऑयल की 3-4 बूंदें लेनी होंगी. इन्हें कान में डालें और कानों को रूई से बंद कर दें. 5 मिनट बाद रूई निकाल दें.
नमक से कान साफ करने का तरीक
आधा कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर घोलें. कॉटन बॉल से कान में डालें. 3-5 मिनट बाद सिर को दूसरी तरफ़ झुकाएं. इससे पानी और कान का मैल बाहर निकल आएगा.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से कान कैसे साफ करते हैं
हाइड्रोजन पेरोक्साइड के 3 परसेंट वाले सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें. आप इसे किसी दवा की दुकान से भी खरीद सकते हैं. इसकी 5 से 10 बूंदें अपने कान में डालें और 5 मिनट के लिए गर्दन को झुका कर रखें. ऐसा आप दो हफ्ते में एक बार कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं