Amrood Khane Ke Fayde: अमरूद न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि इसमें इतने सारे पोषक तत्व होते हैं कि इसे “गरीबों का सेब” भी कहा जाता है. यह एक ऐसा फल है जो सस्ता होने के साथ ही साथ स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद है. ऐसे में अगर आप रोजाना एक अमरूद खाते हैं तो शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और ऐंटीऑक्सीडेंट्स मिल सकते हैं, जो इम्यूनिटी, पाचन और स्किन सभी के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं. यहां जानें रोजाना एक अमरूद खाने के क्या-क्या फायदे हैं.
अमरूद खाने से कौन-कौन सी बीमारी ठीक होती है?
इम्यूनिटी: अमरूद में विटामिन सी अच्छी मात्र पाई जाती है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है और सर्दी-जुकाम जैसी बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से राहत दिला सकता है. रोजाना अमरूद खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है और शरीर संक्रमणों से लड़ने में सक्षम होता है.
इसे भी पढ़ें: रोजाना 8 काली किशमिश खा लें और फिर जो होगा आपने सोचा भी नहीं होगा
पाचन: अमरूद में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाकर कब्ज, गैस और पेट फूलने जैसी समस्याओं को दूर कर सकता है. जो लोग रोजाना अमरूद खाते हैं, उनका न केवल पेट साफ रहता है, बल्कि पेट से जुड़ी दिक्कतों का खतरा भी कम हो जाता है.
वजन: अमरूद में फाइबर ज्यादा होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखकर ज्यादा खाने की इच्छा को कम कर सकता है, जिससे वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. अगर आप वेट लॉस जर्नी में हैं तो रोजाना एक अमरूद का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
हार्ट: अमरूद में पाए जाने वाला फाइबर, पोटेशियम और पॉलीसेकेराइड ब्लड प्रेशर लेवल और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं