विज्ञापन

स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए क्या आप भी लगाती हैं चावल फेस मास्क? जानिए इसके बड़े नुकसान

अगर आप भी पिंपल्स, एलर्जी या ड्राई स्किन जैसी परेशानियों से जूझ रही हैं और फिर भी हर हफ्ते चावल का मास्क लगा रही हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए. आइए जानते हैं चावल के फेस मास्क के वो बड़े नुकसान, जिन्हें ब्यूटी एक्सपर्ट अक्सर नजरअंदाज करने को कह देते हैं, लेकिन आम स्किन के लिए ये खतरे की घंटी हैं.

स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए क्या आप भी लगाती हैं चावल फेस मास्क? जानिए इसके बड़े नुकसान
पोर्स बंद होते ही अंदर गंदगी और तेल जमा हो जाता है, जिसका सीधा नतीजा पिंपल्स और ब्लैकहेड्स है.

Chawal face mask ke nuksan : आजकल हर कोई 'नैचुरल' और 'होममेड' नुस्खों के पीछे भाग रहा है. इंटरनेट पर आप कुछ भी सर्च करो, आपको चावल (Rice) के फेस मास्क के फायदे मिल जाएंगे. चावल का पानी हो या उसका पेस्ट, लोग इसे कोरियन ब्यूटी सीक्रेट मानकर खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. यह स्किन को गोरा करने और बुढ़ापे को दूर रखने का दावा करता है, लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि जिस चावल को आप इतना 'सेफ' मानकर लगा रहे हैं, वह आपकी स्किन को बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकता है?

यह भी पढ़ें

सुबह 5:00 बजे उठने के लिए रात को कितने बजे सोना चाहिए?

पोर्स (Pores) बंद करता है

चावल में बहुत ज्यादा स्टार्च होता है. जब आप चावल को पीसकर या उसका पानी गाढ़ा करके चेहरे पर लगाती हैं, तो यह स्टार्च आपकी त्वचा के पोर्स में जमा होने लगता है. अगर आपकी स्किन पहले से ही ऑयली है या आपको मुहांसे (Acne) आते हैं, तो यह स्टार्च आपके पोर्स को 'चोक' कर देगा.

पोर्स बंद होते ही अंदर गंदगी और तेल जमा हो जाता है, जिसका सीधा नतीजा होता है और ज्यादा पिंपल्स और ब्लैकहेड्स. आपको लगेगा कि मास्क काम नहीं कर रहा, जबकि असलियत में वह आपकी दिक्कत बढ़ा रहा होता है.

एलर्जी और इरिटेशन का खतरा

बहुत सारे लोगों को चावल से एलर्जी नहीं होती, लेकिन जब आप इसे अलग-अलग चीजों (जैसे कच्चा दूध, शहद, या नींबू) के साथ मिलाकर लगाती हैं, तो रिएक्शन हो सकता है. इसके अलावा, अगर आप पिसे हुए कच्चे चावल का इस्तेमाल कर रही हैं, तो उसके छोटे-छोटे दाने आपकी स्किन को रगड़ सकते हैं, जिससे लाली (Redness) और जलन (Irritation) हो सकती है. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए तो यह और भी खतरनाक है.

बैक्टीरिया का घर

अगर आप फर्मेंटेड (खमीर वाला) चावल का पानी या बचा हुआ चावल का पेस्ट इस्तेमाल करती हैं, तो आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. कमरे के तापमान पर रखा हुआ चावल का पानी या पेस्ट कुछ ही घंटों में बैक्टीरिया और फंगस का घर बन सकता है. जब आप यह बैक्टीरिया वाला पानी चेहरे पर लगाती हैं, तो स्किन इन्फेक्शन और भयानक एलर्जी होने का चांस 100% बढ़ जाता है. इसे हमेशा फ्रेश बनाकर ही इस्तेमाल करें और स्टोर करने की गलती बिलकुल न करें.

रूखी त्वचा को और रूखा बनाता है

अक्सर लोग चावल के मास्क को ज्यादा देर तक सूखने देते हैं. जब यह मास्क पूरी तरह से सूख जाता है, तो यह आपकी त्वचा की ऊपरी परत से नमी (Moisture) को खींच लेता है. अगर आपकी स्किन पहले से ही रूखी है, तो यह मास्क उसे और ज्यादा कठोर और बेजान बना सकता है.


हफ्ते में एक बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें और हमेशा इसे लगाने से पहले कान के पीछे या हाथ पर पैच टेस्ट (Patch Test) जरूर करें. अगर आपको पहले से ही मुहांसों की समस्या है, तो चावल के गाढ़े मास्क के बजाय एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए क्लींजिंग (Cleansing) प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना सबसे सेफ है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com