विज्ञापन

रात को सोने से पहले पी लें गुनगुना दूध, शरीर को मिलेंगे कई लाभ

Raat Mein Garam Dudh Pine Ke Fayde: कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों के लिए बेहद ही जरूरी होता है. दूध कैल्शियम और विटामिन डी का एक बेहतरीन स्रोत माना जाता है. इसलिए जिन लोगों की हड्डियां कमजोर हैं, उन्हें रात को सोने से पहले गर्म दूध जरूर पीना चाहिए.

रात को सोने से पहले पी लें गुनगुना दूध, शरीर को मिलेंगे कई लाभ
Drinking Milk in Night: गर्म दूध को पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है.

Raat Mein Garam Dudh Pine Ke Fayde: रात को सोने से पहले गुनगुना दूध पीना सेहत के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. गर्म दूध पीने से न केवल शरीर की थकावट दूर होती है, साथ ही नींद भी अच्छी आती है. इसलिए जिन लोगों को नींद न आने की बीमारी है, वो जरूर रात को सोने से पहले गुनगुना दूध पीया करें. रात को गुनगुना दूध पीना से और क्या लाभ जुड़े हैं आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं. 

रात में गुनगुना दूध पीने के फायदे (Raat Mein Garam Dudh Pine Ke Fayde)

हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत हो

दूध कैल्शियम और विटामिन डी का एक बेहतरीन स्रोत माना जाता है. कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों के लिए बेहद ही जरूरी होता है. जो लोग रोज रात को सोने से पहले एक गिलास दूध पीते हैं, उनकी हड्डियां मजबूत बनीं रहती हैं. साथ ही ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों के कमज़ोर होने) का खतरा भी कम हो जाता है. वहीं गर्म दूध में मौजूद प्रोटीन मांसपेशियों के लिए उत्तम माना जाता है.

ये भी पढ़ें-सुबह की ये 5 आदतें आपके बाल की चमक को कर सकती हैं चार गुना

तनाव से मिले राहत

जी हां, रात को गर्म दूध पीने से तनाव को दूर किया जा सकता है. गुनगुना दूध पीने से दिमाग को शांति मिलती है और नींद अच्छी आती है. नींद अच्छी आने से तनाव कम होता है और दिमाग सेहतमंद बना रहता है.

कब्ज़ से राहत

गर्म दूध को पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है. दूध पीने से कब्ज से आराम मिलता है. जिन लोगों को कब्ज रहती है वो रात को गर्म दूध पीया करें. सुबह उनको पेट हल्का करने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- फाइबर से भरपूर, याददाश्त भी करे मजबूत... जानें शकरकंद खाने के फायदे

किसी तरह से करें दूध का सेवन

गर्म दूध को कई तरह से पीया जा सकता है. आप इसमें हल्दी या गुड़ डाल सकते हैं. वहीं कई  लोग शहीद डालकर गर्म दूध पीना पसंद करते हैं.  एक गिलास दूध को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें. जब ये गर्म हो जाए तो इसमें हल्दी डाल दें. इसे अच्छे से मिक्स कर लें. इसी तरह से दूध में आप गुड़ या शहीद भी डाल सकते हैं.

World Heart Day: दिल की बीमार‍ियां कैसे होंगी दूर, बता रहे जाने माने पद्मभूषण डॉक्‍टर TS Kler?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com