विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2023

Periods के दौरान हर 4-5 घंटे में बदलने चाहिए Pads, नहीं तो करना पड़ सकता है इन गंभीर समस्याओं का सामना

कई महिलाएं दिन भर एक ही पैड यूज करती है, ऐसा करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. पीरियड्स में पैड बदलना ब्लड फ्लो पर निर्भर नहीं करता. भले ब्लड फ्लो अधिक हो या कम आपको नियमित अंतराल पर पैड बदलना चाहिए.

Periods के दौरान हर 4-5 घंटे में बदलने चाहिए Pads, नहीं तो करना पड़ सकता है इन गंभीर समस्याओं का सामना

Period hygiene: कई महिलाएं दिन भर एक ही पैड यूज करती है, ऐसा करना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. पीरियड्स में पैड बदलना (change your pad regularly) ब्लड फ्लो पर निर्भर नहीं करता. भले ब्लड फ्लो अधिक हो या कम आपको नियमित अंतराल पर पैड बदलना चाहिए.

Can I Wear the Same Pad All Day? पीरियड्स के दौरान अगर आप दिन भर में पैड नहीं बदलते हैं, तो आपको संक्रमण होने का खतरा हो सकता है. इसके अलावा आपको अपनी योनि और मासिक धर्म से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि इससे किस तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

Girls Health: क्या पीरियड्स शुरू होने के बाद वाकई रुक जाती है लड़कियों की हाइट, जानिए क्या है सच और हाइट बढ़ाने के उपाय

पीरियड्स के दौरान कितनी बार बदलना चाहिए पैड | How Often to Change Tampons or Pads During Your Period

पीरियड्स के दौरान शरीर से बैक्टीरिया निकलते हैं. ऐसे में हर महिला को पीरियड्स के दौरान 4-5 घंटे के अंतराल पर पैड्स बदलना चाहिए. समय पर सैनिटरी पैड न बदलने से कई समस्याएं हो सकती हैं.

एक ही पैड को लंबे समय तक कैरी करने से होने वाले नुकसान (The health dangers of wearing your sanitary pad for too long)

1. ल्यूकोरिया

ल्यूकोरिया एक ऐसी स्थिति है जब जननांग क्षेत्र से अत्यधिक मात्रा में सफेद स्राव निकलने लगता है. इससे महिलाएं कमजोर और अधिक थकान महसूस कर सकती हैं. समय पर पैड न बदलने से ल्यूकोरिया हो सकता है.

2. खुजली

एक ही पैड के लंबे समय तक उपयोग से चकत्ते और जलन हो सकते है. इससे स्किन पर बहुत अधिक खुजली महसूस होती है. कई बार आपको वहां असहनीय खुजली और जलन हो सकती है.

Running During Periods: क्या पीरियड में जॉगिंग करना सही और सुरक्षित है, जानिए यहां

3. त्वचा पर चकत्ते

योनि में या उसके आसपास चकत्ते होने के प्रमुख कारणों में से एक उचित स्वच्छता बनाए रखना नहीं है, खासकर मासिक धर्म के दौरान. पैड न बदलने जैसी गलतियों से फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है, जिससे रैशेज और जलन भी हो सकती है.

Expert Explains, Sex During Periods: Benefits, Side Effects, Risk | माहवारी में यौन संबंध ठीक या गलत

4. मूत्र पथ के संक्रमण (यूटीआई) का खतरा

समय पर पैड न बदलना यूटीआई का प्रमुख कारण है. यूटीआई की समस्या में यूरिनरी सिस्टम में इंफेक्शन हो जाता है जिसमें किडनी, यूरेटर्स, ब्लैडर और यूरेथ्रा शामिल होते हैं. इससे पेशाब में जलन, पेट के निचले हिस्से में दर्द और योनि से दुर्गंध जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

5. स्किन छिल सकती है

गीले पैड पहनकर योनि को लंबे समय तक गीला रखने से स्किन में जलन और लगातार घर्षण के कारण त्वचा छिलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यहां तक कि इससे त्वचा में संक्रमण भी हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com