विज्ञापन

धर्मेंद्र की पोता बहू की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- सनी देओल यूं ही नहीं मानते गुड लक

सुपरस्टार धर्मेंद्र की पोता बहू दृशा आचार्य की 10 रेयर और खूबसूरत तस्वीरें फैंस का दिल जीत लेंगी. 

धर्मेंद्र की पोता बहू की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- सनी देओल यूं ही नहीं मानते गुड लक
धर्मेंद्र की पोता बहू की 10 रेयर तस्वीरें
नई दिल्ली:

देओल फैमिली बॉलीवुड का जाना माना परिवार है, जिनका पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर राज चलता दिख रहा है. जहां बॉबी देओल की आश्रम और एनिमल ने उनके अंदाज को पूरी तरह बदल कर रख दिया तो वहीं सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाती करती हुई नजर आई. इसके अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र की रॉकी और रानी भी सफल साबित हुई, जिसने देओल फैमिली का बॉलीवुड में एक बार फिर परचम लहरा दिया. वहीं इस कामयाबी का श्रेय सनी देओल ने अपनी बहू दृषा आचार्य को दिया, जो 2023 में उनके घर की बहू बनीं. वहीं सनी देओल ने उन्हें फैमिली का गुड लक भी कपिल शर्मा के शो में कहा. 

सनी देओल के बेटे करण देओल की पत्नी और देओल परिवार में नई बहू दृशा आचार्य हैं. उनकी अपनी सादगी और खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया है. 

Add image caption here

करण और दृशा की शादी 18 जून 2023 को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई, जिसमें देओल परिवार शामिल हुआ. 

Latest and Breaking News on NDTV

दृशा आचार्य मशहूर फिल्म निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं, जिन्होंने 'बंदिनी' और 'मधुमती' जैसी क्लासिक फिल्में बनाईं हैं. दिलचस्प बात यह है कि धर्मेंद्र ने भी बिमल रॉय की फिल्म 'बंदिनी' में काम किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

दृशा का परिवार दुबई में बसा हुआ है, जहां उनके माता-पिता सुमित और चीनू आचार्य एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस रिश्ते ने दृशा भी बॉलीवुड की दुनिया से आती हैं. हालांकि उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर नहीं बनाने का फैसला किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

दृशा स्वयं इस कंपनी में नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के रूप में काम करती हैं, जो उनकी प्रोफेशनल काबिलियत को दर्शाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

करण और दृशा की प्रेम कहानी बचपन की दोस्ती से शुरू हुई, जो समय के साथ प्यार में बदल गई. कपल लंबे समय से साथ है. लेकिन शादी होने के साथ इसे पब्लिक करने का फैसला किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

सनी देओल ने दृशा की तारीफ में कहा कि उनके आने से देओल परिवार की किस्मत चमकी है. 'गदर 2' की सफलता और परिवार की अन्य उपलब्धियों को वे दृशा के शुभ प्रभाव से जोड़ते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बॉबी देओल ने भी सोशल मीडिया पर दृशा का स्वागत करते हुए उन्हें 'बेटी' कहा, जो दर्शाता है कि देओल परिवार ने उन्हें पूरे दिल से अपनाया है.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

दृशा की सादगी, प्रोफेशनलिज्म और पारिवारिक मूल्यों ने उन्हें देओल परिवार की आदर्श बहू बनाया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com