विज्ञापन

सुबह उठते ही भूलकर भी न करें ये गलतियां, वर्ना बुरी तरह से बर्बाद हो सकती है आपकी सेहत

Morning Habits to Avoid: आपकी रोजमर्रा की कुछ आदतें धीरे-धीरे सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं. आइए जानते हैं ऐसी आदतों के बारे में जो सेहत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रही हैं.

सुबह उठते ही भूलकर भी न करें ये गलतियां, वर्ना बुरी तरह से बर्बाद हो सकती है आपकी सेहत
Morning Habits to Avoid: सुबह की कुछ गलतियां सेहत को बड़ा नुकसान दे सकती हैं.

Morning Mistakes: सुबह की अच्छी शुरुआत हमें पूरे दिन के लिए एनर्जेटिक और ताजगी देती है, इसलिए आयुर्वेद और विज्ञान दोनों का कहना है कि सुबह उठते ही सही आदतें अपनाना बहुत जरूरी है. बहुत से लोग सुबह उठते ही सीधे चाय या कॉफी पी लेते हैं, नाश्ता छोड़ देते हैं, या मोबाइल में बिजी हो जाते हैं. लेकिन, ये आदतें धीरे-धीरे सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं. आइए जानते हैं ऐसी आदतों के बारे में जो सेहत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रही हैं.

आपकी ये आदतें पहुंचा रही सेहत को बड़ा नुकसान | These Habits of Yours Are Causing Significant Harm to Your Health

1. सुबह की चिंता

कई लोग सुबह उठते ही काम की चिंता में पड़ जाते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, सुबह का समय सूर्योदय काल का है, जब मन और मस्तिष्क सबसे शांत रहते हैं. इसी समय नकारात्मक सोच या तनाव में डूबना हमारी मानसिक ऊर्जा को कम करता है. विज्ञान भी कहता है कि लगातार सुबह तनाव लेना हार्मोन को असंतुलित कर सकता है, जिससे नींद और पाचन पर असर पड़ता है. इसलिए अगले दिन की तैयारी रात में कर लेना सुबह को स्ट्रेस फ्री बनाता है.

ये भी पढ़ें: शरीर को एक दिन में कितने Vitamin C की जरूरत होती है? जानें कमी के नुकसान और बढ़ाने के लिए क्या खाएं

2. देर से उठना हैं नाश्ता छोड़ना

बहुत से लोग देर से उठते हैं और नाश्ता छोड़कर सीधे ऑफिस या स्कूल चले जाते हैं. आयुर्वेद के अनुसार, नाश्ता शरीर की अग्नि यानी पाचन शक्ति को जगा देता है और शरीर को दिन भर के लिए ऊर्जा प्रदान करता है. विज्ञान भी कहता है कि नाश्ता छोड़ने से शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और यह मोटापा, कमजोरी और ब्लड शुगर की समस्याएं पैदा कर सकता है. इसलिए सुबह में हल्का और पोषक नाश्ता, जैसे दलिया, दही, फल और हल्का प्रोटीन लेना बहुत जरूरी है.

Latest and Breaking News on NDTV

3. उठते ही मोबाइल या टीवी पर ध्यान 

सुबह उठते ही मोबाइल या टीवी पर ध्यान लगाना. आयुर्वेद में इस आदत को मन को अशांत करने वाला बताया गया है. विज्ञान कहता है कि सूरज की रोशनी और ताजगी के समय स्क्रीन के सामने बैठना आंखों और ब्रेन के लिए हानिकारक है. इसलिए उठते ही थोड़ी देर मेडिटेशन, ध्यान या किताब पढ़ना दिमाग को शांत करता है और नई चीजें सीखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: बलगम वाली खांसी में कफ सिरप नुकसान भी पहुंचा सकता है, जानिए कब लेना चाहिए, कब नहीं

4. एक्सरसाइज करने का गलत तरीका

बिना वार्म-अप के व्यायाम करना भी गलत है. कई लोग सोचते हैं कि सुबह जल्दी उठकर भारी वजन उठाना या तेज दौड़ लगाना अच्छा है. आयुर्वेद में यह मांसपेशियों और हड्डियों को नुकसान पहुंचाने वाला माना गया है. विज्ञान भी मानता है कि नींद के दौरान मांसपेशियां थोड़ी अकड़ जाती हैं, इसलिए धीरे-धीरे स्ट्रेचिंग, हल्की योग और वार्म-अप करना जरूरी है. इसके बाद ही आप कार्डियो या अन्य व्यायाम शुरू करें, ताकि शरीर को चोट न लगे और ऊर्जा बढ़े.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com