Constipation Home Remedies: आज के समय में लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिसकी वजह से उनकी सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. खासतौर से पेट से जुड़ी समस्याओं से लोग ज्यादा ग्रसित रहते हैं. जिसमें कब्ज भी एक समस्या है. खानपान का सही ना होना और सोने और जगने का कोई टाइम निश्चित ना होने की वजह से भी कब्ज की समस्या हो जाती है. या फिर कम पानी पीना ये सभी कारण हैं जो आपके पेट को सही तरीके से साफ ना होने देने की वजह बनते हैं. वहीं जंक फूड, बाहर का खाना और ऑयली खाने की वजह से भी कई बार लोगों को पेट की जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
कब्ज भी एक ऐसी समस्या है. अगर आपका पेट सुबह सही तरीके से साफ नहीं होता है इसका असर आपके पूरे दिन पर पड़ता है. पेट साफ ना होने की वजह से पेट में दर्द, ऐंठन जैसी परेशानी होती है और आप फ्रेश फील नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिसका सेवन रात में करने से सुबह आपका पेट अच्छी तरह से साफ रहेगा. आइए जानते हैं इस खास ड्रिंक को बनाने का तरीका और ये कैसे पहुंचाता है फायदा.
पेट साफ करने के लिए रात में पिएं ये ड्रिंक ( Home Made Drink For Get rid of Constipation)
आपके किचन में पाया जाने वाला ये मसाला है सेहत के लिए वरदान, फायदे जानकर हर रोज खाने लगेंगे आप
पेट साफ करने वाली इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको चाहिए ईसबगोल की भूसी, गुनगुना पानी, नींबू और शहद.
इस ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच ईसबगोल की भूसी डाल कर मिलाएं. इसके बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर तुरंत इसका सेवन कर लें.
ड्रिंक के फायदे
बता दें कि ईसबगोल में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पाचन के लिए सही होता है. और उसको सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है. वहीं बात करें नींबू के रस की तो यह पेट को साफ करने और पाचन दोनों में ही मदद करता है. वहीं शहद में पाए जाने वाले तत्व शरीर को एनर्जी देने के साथ ही पाचन को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं