विज्ञापन

रात को सोने से पहले इस तरीके से फेस पर लगा लें दही, झुर्रियां हो जाएंगी गायब मिलेगी ग्लोइंग स्किन

Curd Face Pack: झुर्रियों को कम करने के लिए दही से बना फेस पैक बहुत प्रभावी हो सकता है. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, जिससे डेड स्किन की लेयर हट जाती हैं और स्किन में निखार आता है. दही के साथ दूसरी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल का इस्तेमाल करके आप घर पर ही एक सरल और प्रभावी फेस पैक तैयार कर सकती हैं.

रात को सोने से पहले इस तरीके से फेस पर लगा लें दही, झुर्रियां हो जाएंगी गायब मिलेगी ग्लोइंग स्किन
दही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Curd for Wrinkles: हर कोई चाहता है कि वो हमेशा खूबसूरत और जवां नजर आए. लेकिन ऐसी चाहत का पूरा होना थोड़ा मुश्किल होता है. क्योंकि बढ़ती उम्र के लक्षण सबसे पहले आपके चेहरे पर ही नजर आते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ही फेस की स्किन लूज होने लगती है और उसमें झुर्रियां आने लगती हैं. ऐसे में इनको दूर रखने के लिए और अपनी स्किन को हेल्दी और यंग रखने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. जो आपकी स्किन को हेल्दी और यंग बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. बता दें कि दही में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन को यंग बनाने और झुर्रियों से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इसे कैसे करना है इस्तेमाल.

झुर्रियों को कम करने के लिए दही से फेस पैक बनाने का तरीका:

सामग्री:

  • 2 बड़े चम्मच दही
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नींबू का रस (अगर आपकी त्वचा संवेदनशील नहीं है)
  • 1 चम्मच बेसन या चावल का आटा (स्क्रब के लिए)

डायबिटीज पेशेंट हैं तो नाश्ते में शामिल कर लें ये 5 चीजें, पूरे दिन कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल

विधि:

दही और शहद मिलाएं: एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं. शहद आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करेगा और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की डेड स्किन  को हटाने में मदद करेगा.

नींबू का रस डालें: अगर आपकी स्किन सेंसिटव नहीं है, तो इस मिश्रण में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. यह स्किन को टोन करेगा और दाग-धब्बे कम करने में मदद करेगा.

बेसन या चावल का आटा मिलाएं: अगर आप फेस पैक में हल्का स्क्रबिंग इफेक्ट चाहते हैं, तो इसमें 1 चम्मच बेसन या चावल का आटा मिला सकते हैं.

फेस पैक लगाएं: इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. फेस पैक सूखने के बाद, हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें.

फायदे:

झुर्रियों में कमी: दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को नमी देता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.

त्वचा की चमक: यह फेस पैक आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है.

त्वचा की सफाई: नींबू का रस और शहद स्किन को गहराई से सफाई करते हैं और उसे हेल्दी बनाते हैं.

इस फेस पैक का रोजाना इस्तेमाल उपयोग करने से आपकी स्किन में निखार आएगा और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी.
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
निमोनिया से हुआ सीताराम येचुरी का निधन, कब खतरनाक होता है निमोनिया, किन लोगों को ज्यादा खतरा, कैसे पहचानें और बचाव के उपाय
रात को सोने से पहले इस तरीके से फेस पर लगा लें दही, झुर्रियां हो जाएंगी गायब मिलेगी ग्लोइंग स्किन
सेहत का खजाना है कोल्ड प्रेस्ड ऑयल, जानें कैसे रिफांड तेल है बेहतर, क्या हैं इसके फायदे
Next Article
सेहत का खजाना है कोल्ड प्रेस्ड ऑयल, जानें कैसे रिफांड तेल है बेहतर, क्या हैं इसके फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com