Hair Growth Oil: आज के समय में बालों के झड़ने की समस्या से काफी परेशान रहते हैं. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के हेयर ग्रोथ सीरम, बालों का बढ़ाने के लिए तेल और हेयर फॉल को कम करने के लिए हजारों रुपए के ट्रीटमेंट कराते हैं. लेकिन इतना सब करने के बाद भी हमें वो रिजल्ट नहीं मिल पाता है जो चाहिए होता है. अगर आप भी बालों का झड़ना रोकने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट्स ले चुके हैं लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ है तो घरेलू नुस्खे इसमें आपकी मदद कर सकते हैं. आज हम आपको आपके किचन में मौजूद कुछ ऐसे मसालों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर के आप हेयर ग्रोथ ऑयल घर पर बना सकते हैं. तो फिर बिना देर किए आइए जानते हैं इन मसालों के बारे में.
कान में होने वाले दर्द से राहत दिलाएगी ये एक चीज, बस सरसों के तेल में डालिए फिर देखिए कमाल
बालों के लिए फायदेमंद मसाले
बता दें कि भारतीय किचन में पाए जाने वाले मसाले ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि हेयर ग्रोथ के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. पके किचन में मौजूद मेथी, करी पत्ता, लौंग और सफेद तिल है, जो बालों की हेल्थ को बेहतर बनाने का काम करते हैं और उनका झड़ना रोकते में भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं तेल बनाने के लिए और किन चीजों की जरूरत है.
हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए क्या चाहिए
- नीम की सूखी पत्तियां- 20-25
- सूखे करी पत्ता- 20-25
- मेथी- 1 कटोरी
- लौंग- 7-8
- सफेद तिल- 2 बड़े चम्मच
- नारियल का तेल- 1 कटोरी
- अरंडी का तेल- 1 चम्मच
इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कढ़ाई को हल्का गर्म करें और इसमें नीम के पत्ते, करी पत्ता, मेथी, लौंग और सफेद तिल डालकर अच्छे से पीस लें और पाउडर तैयार कर लें. अब एक कांच के कंटेनर में नारियल का तेल और अरंडी का तेल डालकर मिक्स कर लें. और इसमें तैयार पाउडर को डाल कर मिलाएं. अब इस जार को किसी कपड़े से ढक कर 3 दिन तक ऐसे ही रख दें. तीन दिन बाद आप इसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते सकते हैं और अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं. ये तेल आपके बालों का झड़ना कम करने और हेयर ग्रोथ में मदद करेगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं